जयपुर. अनुराग ठाकुर के बयान का भाजपा ने पुरजोर समर्थन किया है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे की गूंज मंगलवार को विधानसभा में सुनाई दी और उनके बयान को लेकर विधानसभा में हंगामा भी बरपा. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जो भी कहा वह सही कहा है इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने क्या गलत बोला उन्होंने सही बोला कि देश के गद्दारों को गोली मारो. ऐसा कौन सा देश है जो गद्दारों को ताज पहनाता है. हर जगह देश के गद्दारों को सजा ही मिलती है. यदि अनुराग ठाकुर के बयान को कोई अपने ऊपर लेता है तो उसकी नीयत पर संदेह है. उसके कामकाज पर संदेह है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई गद्दार है तो उसे देश, देश की पुलिस और देश की सरकार से डरना ही चाहिए. अनुराग ठाकुर देश के नौजवानों के नेता है और देश के नौजवानों के हीरो हैं. उन्होंने जो भी कहा वह सही कहा. अनुराग ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने विधानसभा के भीतर गोली मारो का नारा दिया.
लाहोटी ने सदन में कहा था कि देश के गद्दारों को गोली भी मारेंगे और जूते भी मारेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नारे का जिक्र किया और उसके बाद विधानसभा में हंगामा देखने को मिला.