जयपुर. 21 जून यानी आज का दिन साल में सबसे लंबा दिन होगा और रात छोटी होगी. आज के दिन सूर्य आसमान में अपने सबसे उच्चतम बिंदु पर पहुंच जाता है. इस वजह से दिन में ज्यादा उजाला रहता है और रात भी देरी से होती है. यह दिन साल का सबसे लंबा दिन भी होता है.
ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु शर्मा ने बताया कि 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन और रात छोटी होगी. जिसके तहत जयपुर में सूर्योदय सुबह 5.37 बजे और अस्त शाम 7.19 बजे होगा. वहीं, 13 घंटे 42 मिनट का दिन होगा. अगले दिन सूर्य नक्षत्र बदलकर आर्द्रा में प्रवेश करने से बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा.
क्या कहना है खगोल शास्त्रियों का ?
खगोल शास्त्रियों के अनुसार सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध से चलकर भारत के बीच से गुजरने वाली कर्क रेखा में आ जाता है, इसलिए इस दिन सूर्य की किरणें धरती पर ज्यादा समय के लिए पड़ती हैं. आज के दिन सूर्य की रोशनी धरती पर करीब 15-16 घंटे तक पड़ती हैं, जिसके कारण 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन होता है.
क्यों होता है ऐसा...
अमूमन हर साल 20 जून से 22 जून के बीच में ऐसा एक दिन होता है जो समयावधि के मुताबिक सबसे लंबा दिन होता है. इस बार यह दिन 21 जून को है. दरअसल पृथ्वी सूर्य के चारों ओर वर्टिकल होकर चक्कर नहीं लगाती, बल्कि यह अपने अक्षांश पर साढ़े 23 डिग्री झुकी हुई है और इसी अवस्था में सूर्य के चक्कर लगाती है. चक्कर लगाने के दौरान पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिण गोलार्द्ध इसके सामने आते हैं. जून के महीने में उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य के सामने होता. इसलिए आज का दिन सबसे बड़ा और रात छोटी होगी.
समर सोल्स्टिस क्या है...
सोल्स्टिस लैटिन सब्द सोल्स्टिम से बना है. लैटिन शब्द सोल का मतलब सूर्य होता है. वहीं सेस्टेयर का मतलब स्थिर खड़े रहना है. यानी दोनों शब्दों को मिलाकर सोल्स्टिस का अर्थ यह है कि सूर्य जब आम दिनों के अपेक्षा ज्यादा देर तक दिखाई दे तो उसे समर सोल्स्टिस (Summer Solstice) कहते हैं.