ETV Bharat / city

Rajya Sabha Election: कांग्रेस में बहुत पहले से शुरू हो गई थी हॉर्स ट्रेडिंग, लेकिन नतीजे रहेंगे हमारे पक्ष में-सुधांशु त्रिवेदी

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 3:43 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि कांग्रेस में हॉर्स ट्रेडिंग पहले से ही शुरू हो गई (Sudhanshu Trivedi on horse trading) थी. बीजेपी सिर्फ प्रशिक्षण वर्ग चला रही है जो नियमित रूप से होता आया है. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायतों पर जो भी निर्णय चुनाव आयोग करेगा, वह उन्हें स्वीकार्य होगा.

Sudhanshu Trivedi on horse trading in Rajasthan Rajya Sabha elections
Rajya Sabha Election: कांग्रेस में बहुत पहले से शुरू हो गई थी हॉर्स ट्रेडिंग, लेकिन नतीजे रहेंगे हमारे पक्ष में-सुधांशु त्रिवेदी

जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर पांच उम्मीदवार खड़े होने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है. इन चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप भी लगाए जा रहे हैं और शिकायत चुनाव आयोग के साथ ही ईडी और एंटी करप्शन ब्यूरो तक पहुंच चुकी (Horse trading allegations in Rajasthan Rajya Sabha elections) है. लेकिन इस बीच जयपुर आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है (Sudhanshu Trivedi on horse trading) कि कांग्रेस में बहुत पहले से ही हॉर्स ट्रेडिंग शुरू हो गई थी. बावजूद इसके चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में रहेंगे.

बुधवार को जयपुर आए सुधांशु त्रिवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम तो सिर्फ प्रशिक्षण वर्ग चला रहे हैं जो भाजपा में नियमित रूप से होता ही है. त्रिवेदी ने कहा मैं खुद प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ही यहां आया हूं. त्रिवेदी से जब इन चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ी शिकायतें चुनाव आयोग तक पहुंचने की बात कही तो उन्होंने कहा कि आयोग सारे विषयों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करेगा और चुनाव आयोग जो भी निर्णय लेगा उसे हम स्वीकार करेंगे. त्रिवेदी ने यह भी कहा हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि परिणाम हमारे अनुकूल ही आएंगे और समय आने पर यह बात पता भी चल जाएगी.

पढ़ें: Kataria on Phone Tapping: सीएम बताएं ऐसे कौन से तर्क दिए जो मिला फोन टैपिंग का अधिकार

विधायकों के अभ्यास वर्ग में इस सत्र को किया संबोधित: त्रिवेदी ने जयपुर के जामडोली स्थित होटल देवी रतन पहुंचकर यहां चल रहे विधायकों के अभ्यास वर्ग में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया व सोशल मीडिया से जुड़े सत्र को संबोधित किया. त्रिवेदी ने मौजूदा युग में सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही मीडिया की भूमिका को लेकर भी चर्चा की.

जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर पांच उम्मीदवार खड़े होने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है. इन चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप भी लगाए जा रहे हैं और शिकायत चुनाव आयोग के साथ ही ईडी और एंटी करप्शन ब्यूरो तक पहुंच चुकी (Horse trading allegations in Rajasthan Rajya Sabha elections) है. लेकिन इस बीच जयपुर आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है (Sudhanshu Trivedi on horse trading) कि कांग्रेस में बहुत पहले से ही हॉर्स ट्रेडिंग शुरू हो गई थी. बावजूद इसके चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में रहेंगे.

बुधवार को जयपुर आए सुधांशु त्रिवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम तो सिर्फ प्रशिक्षण वर्ग चला रहे हैं जो भाजपा में नियमित रूप से होता ही है. त्रिवेदी ने कहा मैं खुद प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ही यहां आया हूं. त्रिवेदी से जब इन चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ी शिकायतें चुनाव आयोग तक पहुंचने की बात कही तो उन्होंने कहा कि आयोग सारे विषयों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करेगा और चुनाव आयोग जो भी निर्णय लेगा उसे हम स्वीकार करेंगे. त्रिवेदी ने यह भी कहा हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि परिणाम हमारे अनुकूल ही आएंगे और समय आने पर यह बात पता भी चल जाएगी.

पढ़ें: Kataria on Phone Tapping: सीएम बताएं ऐसे कौन से तर्क दिए जो मिला फोन टैपिंग का अधिकार

विधायकों के अभ्यास वर्ग में इस सत्र को किया संबोधित: त्रिवेदी ने जयपुर के जामडोली स्थित होटल देवी रतन पहुंचकर यहां चल रहे विधायकों के अभ्यास वर्ग में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया व सोशल मीडिया से जुड़े सत्र को संबोधित किया. त्रिवेदी ने मौजूदा युग में सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही मीडिया की भूमिका को लेकर भी चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.