ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री की स्वीकृति...जयपुर की उप तहसील माधोराजपुरा, आंधी और तूंगा तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत - Rajasthan News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले के माधोराजपुरा, आंधी और तूंगा उप तहसील कार्यालयों को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है. साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी उप तहसील कार्यालय को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है.

Chief Minister approval,  Jaipur News
मुख्यमंत्री की स्वीकृति
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:37 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले के माधोराजपुरा, आंधी और तूंगा उप तहसील कार्यालयों को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है. सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी.

पढ़ें- CM गहलोत ने दी मंजूरी, विभिन्न शहरी निकायों के लिए 116 नवीन पद सृजित

नवीन तहसील माधोराजपुरा में 6 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 22 पटवार मण्डल और 87 राजस्व ग्राम शामिल होंगे. आंधी तहसील कार्यालय में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 21 पटवार मंडल और 110 राजस्व ग्राम शामिल होंगे, जबकि तूंगा तहसील कार्यालय में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 13 पटवार मण्डल और 91 राजस्व ग्राम सम्मिलित होंगे.

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 के राज्य बजट और बजट पर बहस के जवाब में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन और नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की थी. बजट में की गई इस घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए मुख्यमंत्री ने जयपुर जिले के आंधी, माधोराजपुरा और तूंगा उप तहसील कार्यालयों को क्रमोन्नत करने की यह स्वीकृति दी है.

चित्तौड़गढ़ की उप तहसील बस्सी तहसील में क्रमोन्न्त

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी उप तहसील कार्यालय को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है. गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों में आसानी होगी. नवीन तहसील बस्सी में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 15 पटवार मण्डल और 108 राजस्व ग्राम शामिल होंगे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले के माधोराजपुरा, आंधी और तूंगा उप तहसील कार्यालयों को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है. सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी.

पढ़ें- CM गहलोत ने दी मंजूरी, विभिन्न शहरी निकायों के लिए 116 नवीन पद सृजित

नवीन तहसील माधोराजपुरा में 6 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 22 पटवार मण्डल और 87 राजस्व ग्राम शामिल होंगे. आंधी तहसील कार्यालय में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 21 पटवार मंडल और 110 राजस्व ग्राम शामिल होंगे, जबकि तूंगा तहसील कार्यालय में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 13 पटवार मण्डल और 91 राजस्व ग्राम सम्मिलित होंगे.

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 के राज्य बजट और बजट पर बहस के जवाब में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन और नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की थी. बजट में की गई इस घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए मुख्यमंत्री ने जयपुर जिले के आंधी, माधोराजपुरा और तूंगा उप तहसील कार्यालयों को क्रमोन्नत करने की यह स्वीकृति दी है.

चित्तौड़गढ़ की उप तहसील बस्सी तहसील में क्रमोन्न्त

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी उप तहसील कार्यालय को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है. गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों में आसानी होगी. नवीन तहसील बस्सी में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 15 पटवार मण्डल और 108 राजस्व ग्राम शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.