जयपुर. प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और सरकारी महाविद्यालयों में मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा. मतगणना और चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित होंगे. राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित प्रदेशभर के कैंपस में मंगलवार को मतदान के लिए तैयारियां पूरी की गई.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस के जवान कैंपस में अलर्ट मोड पर तैनात रहेंगे. राजस्थान यूनिवर्सटी के 23 हजार 563 मतदाता अपेक्स प्रत्याक्षियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं 291 मतदाता अपना शोध छात्र प्रतिनिधि चुनेंगे. वहीं आरयू कुलपति आरके कोठारी ने सोमवार को मतदान की तैयारियों का जायजा लिया और उन्होंने छात्र छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- अजमेर: सूने पड़े मकान में चोरी करने पहुंचे थे शातिर, ग्रामीणों ने दबोचा
बारकोड स्कैनर से स्कैन होंगे कार्ड
पिछली बार की तरह इस बार वोट देने आने वाले मतदाताओं के आईडी कार्ड को बारकोड स्केनर मशीन से स्कैन करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा. विवि ने 6 बार कोड मशीन आरयू के मुख्य गेट पर लगाई है. यदि किसी फर्जी मतदाता ने फर्जी आईडी कार्ड से प्रवेश की कोशिश की तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. यह व्यवस्था विश्वविद्यालय सहित अन्य संगठन महाविद्यालयों में भी रहेगी.
यह भी पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: NSUI ने कहा बौखलाहट में ABVP वाले प्राचार्य को कांग्रेसी बता रहे
101 मतदान केंद्रों पर डलेंगे वोट
कैंपस और संगठन कॉलेज में कुल 101 मतदान केंद्र बनाए गए है. इनमें 2 मतदान केंद्र शोध छात्र प्रतिनिधि के लिए बनाए गए हैं. जबकि अपेक्स छात्रसंघ चुनाव मतदान के लिए विभागों और संगठन कॉलेजों में 99 केंद्र बनाए है. सबसे अधिक 21 मतदान केंद्रों महारानी कॉलेज में बनाए है. जबकि राजस्थान कॉलेज में 17, कॉमर्स कॉलेज में 15 और महाराजा कॉलेज में 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
10 ई रिक्शा लगाए गए कैंपस में
मतदान के लिए विवि ने 10 ई रिक्शा लगाए हैं जो विद्यार्थियों को आरयू गेट से संबंधित विभाग में ले जाया जाएगा.