जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित एक संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया है. चीन से MBBS कर रहे एक स्टूडेंट में ये वायरस पाया गया है.
केंद्र सरकार की ओर से दी उन 18 लोगों की लिस्ट जारी की गई थी, जो हाल ही में चीन से लौटे हैं. जिसके बाद जयपुर के 1 स्टूडेंट को चिन्हित कर सवाई मानसिंह अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. यह स्टूडेंट चीन से MBBS सेकंड ईयर की एग्जाम के बाद 12 जनवरी को जयपुर लौटा है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी, चीन से आए 18 यात्री अंडर सर्विलांस
सांगानेर का है स्टूडेंट
यह स्टूडेंट सांगानेर का रहने वाला है. चिकित्सा विभाग ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. संदिग्ध के सैंपल लेकर पुणे स्थित लैब में भी भेजे जा चुके हैं. करीब 2 दिन बाद इसकी रिपोर्ट आएगी.
प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुताबिक चीन में इस वायरस से मौत के बाद देश में अलर्ट जारी किया जा चुका है. हाल ही में केंद्र की ओर से भी कुछ लोगों की जानकारी राज्य सरकार को दी गई है.
यह भी पढ़ें- चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर गहलोत सरकार ने केंद्र से की अपील
हालांकि यह छात्र कोरोना वायरस से पीड़ित है या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. वहीं छात्र के सैंपल पुणे स्थित लैब में भी भिजवा दिए गए हैं और जल्द ही इसकी जानकारी भी मिल जाएगी.
स्कूल-कॉलेजों में एडवायजरी
इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों में भी एडवाइजरी जारी की गई है, कि छात्रों को किसी भी तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चीन नहीं भेजा जाए.
एयरपोर्ट पर जांच
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है.