ETV Bharat / city

Daily Wage Worker To MLA: दिलचस्प है मजदूरी से विधायकी तक की ये कहानी! - MLA Ruparam On Twitter

राजस्थान भाजपा का एक ऐसा विधायक भी है जिसका जीवन 70 के दशक के अमिताभ बच्चन की फिल्मों (Amitabh Bachchan In 70s) से इतर नहीं लगता. दर-दर की ठोकरें खाने के बाद खास मुकाम बना, लोगों के दिलों पर राज करने वाले शख्स ने मजदूरी से विधायकी (Daily Wage Worker To MLA) तक का शानदार सफर तय किया है.

Daily Wage Worker To MLA
दिलचस्प है मजदूरी से विधायकी तक की ये कहानी
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 1:42 PM IST

जयपुर: राजस्थान भाजपा के इस मजबूत कद काठी वाले विधायक का नाम है रूपाराम मुरावतिया. 70 के दशक में गरीबी के चलते लोहे के कारखाने में 4 रुपये रोजाना में मजदूरी करता थे लेकिन अब लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं. समय का चक्र ऐसा घुमा कि ये मजदूर विधायक (Daily Wage Worker To MLA) बना और आज अपनी मजबूत कद काठी और कविताओं के लिए राजनीति के गलियारों में चर्चा का सबब बने हैं. नागौर के मकराना से लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

प्रतिदिन 19 घंटे तक करते थे मजदूरी

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि साल 1974 में रूपाराम एक लोहे के कारखाने में 4 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी करते थे. स्थिति ये थी कि पापी पेट के लिए रूपाराम 24 में से 19 घंटे तक मजदूरी करते थे. लेकिन समय का चक्र घूमा और रूपाराम के अच्छे दिन (Acche Din Of Ruparam) भी आए. साल 1993 में विधायक बनने तक रूपाराम ने कारखाने में खूब काम किया लेकिन साल 1993 में विधायक बनने के बाद (Daily Wage Worker To MLA) राजनीति में जनता के बीच अपना पसीना बहाते हैं. शरीर को मजबूत रखने के लिए योग और फुटबॉल जैसे खेल का सहारा लेते हैं.

पढ़ें- महाराजा सूरजमल की शौर्य गाथा पाठ्यक्रम में हो शामिल- विधायक अवाना

हास्य कविताओं और मजबूत कद काठी के लिए है मशहूर

भाजपा के विधायक (MLA Of BJP) अब राजनीतिक गलियारों में अपनी हास्य कविताओं (MLA Ruparam Famous Poetry) के लिए भी खासे लोकप्रिय हैं. शरीर की सक्रियता बनाए रखने के लिए फिटनेस मंत्र भी देते हैं. पुराने दिनों को याद कर कहते हैं- कारखाने में कामकाज के दौरान तो उनकी शरीर की मजबूती बनी रही लेकिन विधायक बनने के बाद एक बड़ी चुनौती अपने आप को शारीरिक रूप से फिट रखने की थी जिसके लिए उन्होंने योग और फुटबॉल खेल का सहारा लिया.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें जारी कर दिया संदेश

भाजपा विधायक रूपाराम ने हाल ही में अपने ट्विटर (MLA Ruparam On Twitter) पर दो तस्वीरें साझा की हैं. इसमें एक तस्वीर साल 1974 की है जब वह कारखाने में मजदूरी किया करते थे लेकिन तब शारीरिक रूप से काफी फिट और मजबूत है और दूसरी तस्वीर रूपाराम ने साल 2018 की लगाई है. इसमें योग के जरिए फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra On Twitter) शेयर किया है. रूपाराम ने ये भी लिखा कि वह जीवन में कभी भी जिम नहीं गए लेकिन अपने आप को फिट रखने के लिए उन्होंने योग और फुटबॉल का सहारा लिया.

जयपुर: राजस्थान भाजपा के इस मजबूत कद काठी वाले विधायक का नाम है रूपाराम मुरावतिया. 70 के दशक में गरीबी के चलते लोहे के कारखाने में 4 रुपये रोजाना में मजदूरी करता थे लेकिन अब लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं. समय का चक्र ऐसा घुमा कि ये मजदूर विधायक (Daily Wage Worker To MLA) बना और आज अपनी मजबूत कद काठी और कविताओं के लिए राजनीति के गलियारों में चर्चा का सबब बने हैं. नागौर के मकराना से लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

प्रतिदिन 19 घंटे तक करते थे मजदूरी

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि साल 1974 में रूपाराम एक लोहे के कारखाने में 4 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी करते थे. स्थिति ये थी कि पापी पेट के लिए रूपाराम 24 में से 19 घंटे तक मजदूरी करते थे. लेकिन समय का चक्र घूमा और रूपाराम के अच्छे दिन (Acche Din Of Ruparam) भी आए. साल 1993 में विधायक बनने तक रूपाराम ने कारखाने में खूब काम किया लेकिन साल 1993 में विधायक बनने के बाद (Daily Wage Worker To MLA) राजनीति में जनता के बीच अपना पसीना बहाते हैं. शरीर को मजबूत रखने के लिए योग और फुटबॉल जैसे खेल का सहारा लेते हैं.

पढ़ें- महाराजा सूरजमल की शौर्य गाथा पाठ्यक्रम में हो शामिल- विधायक अवाना

हास्य कविताओं और मजबूत कद काठी के लिए है मशहूर

भाजपा के विधायक (MLA Of BJP) अब राजनीतिक गलियारों में अपनी हास्य कविताओं (MLA Ruparam Famous Poetry) के लिए भी खासे लोकप्रिय हैं. शरीर की सक्रियता बनाए रखने के लिए फिटनेस मंत्र भी देते हैं. पुराने दिनों को याद कर कहते हैं- कारखाने में कामकाज के दौरान तो उनकी शरीर की मजबूती बनी रही लेकिन विधायक बनने के बाद एक बड़ी चुनौती अपने आप को शारीरिक रूप से फिट रखने की थी जिसके लिए उन्होंने योग और फुटबॉल खेल का सहारा लिया.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें जारी कर दिया संदेश

भाजपा विधायक रूपाराम ने हाल ही में अपने ट्विटर (MLA Ruparam On Twitter) पर दो तस्वीरें साझा की हैं. इसमें एक तस्वीर साल 1974 की है जब वह कारखाने में मजदूरी किया करते थे लेकिन तब शारीरिक रूप से काफी फिट और मजबूत है और दूसरी तस्वीर रूपाराम ने साल 2018 की लगाई है. इसमें योग के जरिए फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra On Twitter) शेयर किया है. रूपाराम ने ये भी लिखा कि वह जीवन में कभी भी जिम नहीं गए लेकिन अपने आप को फिट रखने के लिए उन्होंने योग और फुटबॉल का सहारा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.