जयपुर. राज्य सरकार के 'प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021' को सफल बनाने के लिए यूडीएच मंत्री अपनी पुरानी टीम को दोबारा सक्रिय कर रहे हैं. पहले रिटायर्ड आईएएस जीएस संधू को यूडीएच सलाहकार के तौर पर नियुक्ति दी गई और स्टीयरिंग कमेटी की कमान सौंपी. इसके साथ ही सेवानिवृत्त चीफ टाउन प्लानर एचएस संचेती को भी स्टीयरिंग कमेटी के साथ जोड़ा गया है.
राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के संचालन के लिए राज्य स्तरीय स्टीयरिंग समिति का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता यूडीएच सलाहकार जीएस संधू करेंगे. ये कमेटी अभियान की क्रियान्वति और संचालन के लिए यथासंभव साप्ताहिक बैठक आयोजित कर विभिन्न विषय प्रक्रिया का परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करेगी. जिन्हें यूडीएच मंत्री के अनुमोदन के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.
पढ़ें: Online होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान, नगरीय निकाय में नियुक्त होंगे नगर मित्र
स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य
डॉ. जीएस संधू - अध्यक्ष
यूडीएच प्रमुख सचिव - सदस्य
डीएलबी शासन सचिव - सदस्य
जेडीए आयुक्त - सदस्य
डीएलबी डायरेक्टर - सदस्य
चीफ टाउन प्लानर - सदस्य
यूडीएच संयुक्त शासन सचिव (प्रथम) - सचिव
अन्य निकाय के अधिकारी को भी आमंत्रित किया जा सकेगा
खास बात ये है कि सेवानिवृत्त चीफ टाउन प्लानर एचएस संचेती को विशेष आमंत्रित किया गया है. वहीं नगरीय विकास विभाग के आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि किसी अन्य निकाय के अधिकारी को भी आवश्यकतानुसार आमंत्रित किया जा सकेगा. यदि कोई विषय अन्य विभागों से संबंधित होंगे, तो उनके अधिकारियों को भी चर्चा के लिए विशेष आमंत्रित के रूप में बुलाया जा सकेगा. इसके अलावा बैठकों में यूडीएच मंत्री के विशेष सहायक आरके पारीक भी उपस्थित रहेंगे.
पढ़ें: अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, कोरोना से अनाथ युवाओं को दी ये राहत
लांच किया गया वेब पोर्टल
वहीं, यूडीएच विभाग की ओऱ से प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के सफल क्रियान्वयन के लिए वेब पोर्टल लांच किया गया. पोर्टल के माध्यम से आमजन को अभियान से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं एक जगह ही मिल सकेगी. इस अभियान के तहत 3 विकास प्राधिकरण, 14 नगर विकास न्यास और 213 नगरीय निकाय सम्मिलित हैं. पोर्टल के माध्यम से मुख्य सेवाओं के लिए आमजन से सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के लोगो डिजाइन, टैगलाइन और एक्रोनीम के लिए एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर रहा है. ऑनलाइन होने वाली इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को ₹20 हज़ार का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.
कार्यशाला में दिए निर्देश
बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के अधिकारियों की कार्यशाला भी हुई. जिसमें यूडीएच मंत्री ने सभी नगरीय निकाय, नगर विकास न्यास और विकास प्राधिकरण को पूर्व प्रकरणों की फाइलें तैयार करने, लेआउट बनाने और सर्वे का काम पूरा करने के निर्देश दिए. जिससे अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे दिए जा सके.