जयपुर. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर उनकी आदमकद धातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में 25 दिसंबर को स्थापित की जाने वाली प्रतिमा जयपुर में बनाई गई है.
पढ़ें: जनवरी के पहले सप्ताह में आएगा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम, एडीजी ने दी जानकारी
जयपुर स्थित भारतीय शिल्पकला स्टूडियो में मूर्तिकार महावीर भारती और निर्मला कुल्हरी द्वारा ये अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति बनाई गई है. ये प्रतिमा 2 माह में तैयार की गई जो 6 फीट ऊंची और 300 किलो वजनी है. इस प्रतिमा को लॉस्ट वेक्स प्रोसेस से बनाया गई है, जिसमें अटल जी चलती हुई मुद्रा में नजर आ रहे हैं. यूपी के बांदा जिले में इस प्रतिमा को बनाने के लिए स्थानीय विधायक ने जयपुर के मूर्तिकारों की कारीगरी को देखते हुए अटल जी की प्रतिमा बनाने का कार्यादेश दिया था.
मूर्ति को मूर्तरूप देने वाले मूर्तिकार महावीर भारती ने बताया कि यह अटल जी की तीसरी धातु प्रतिमा है, इससे पहले पाली और मुज्जफरनगर में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई हैं. वहीं स्टूडियो में अभी राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय मदनलाल सैनी की प्रतिमा सीकर के लिए और महात्मा गांधी की प्रतिमा जयपुर के जेएलएन मार्ग पर स्थापित करने के लिये निर्माणाधीन है. इससे पहले यूपी में ही लोकभवन में पिछले साल पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित की गई थी, जिसको भी जयपुर के मूर्तिकारों ने बनाया था.