जयपुर. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद मामले को लेकर जहां प्रदेश भर के स्कूल कॉलेजों की छुट्टी की गई तो वहीं शनिवार को होने वाली स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया. परीक्षा को स्थगित करने का आदेश सुबह 10 बजे आने के कारण दूर दराज से आए स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए.
स्टूडेंट्स ने कहा कि परीक्षा स्थगित होने की सूचना परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के बाद मिली, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल को एक दिन पहले आदेश जारी करना चाहिए था. जिससे दूर दराज से आने वाले स्टूडेंट को परेशानी नहीं होती. हालांकि आदेशों के बाद सभी परीक्षा केंद्रों को बंद किया गया और केंद्रों के बाहर नोटिस चस्पा किया गया.
बता दें कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की अक्टूबर नवंबर 2019 की परीक्षाएं चल रही है और शनिवार को भूगोल और चित्रकला को परीक्षा होनी थी. लेकिन राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सचिव ने सुबह 10 बजे आदेश जारी कर परीक्षा को आगामी आदेशों तक अपरिहार्य कारणों तक स्थगित की जाती है. आदेशों के अनुसार शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार हो आयोजित होगी.
पढ़ेंः विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले में राम जन्मभूमि न्यास के पक्ष में फैसला दिया है. मुस्लिम पक्ष को भी दूसरी जगह पर 5 एकड़ भूमि देने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े और शिया बोर्ड का दावा खारिज कर दिया है.