जयपुर. प्रदेश में मादक पदार्थ, अवैध शराब और हथियारों की तस्करी को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे राज्य स्तरीय धरपकड़ अभियान को दीपावली त्यौहार के मद्देनजर अब और भी तेजी दी जाएगी. एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि अब तक चलाए गए अभियान में पुलिस की ओर से प्रत्येक जिला स्तर पर अच्छी कार्रवाई देखने को मिली है. साथ ही बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त कर तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की तस्करी और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए प्रत्येक रेंज आईजी और जिला एसपी की ओर से कार्रवाई की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने कहा कि कार्रवाई के दौरान अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को राज्य स्तरीय सम्मान भी दिया जाएगा.
पढ़ेंः किरोड़ीलाल मीणा ने किया कमिश्नरेट का घेराव, महावीर मीणा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
गौरतलब है कि दीपावली के त्यौहार के चलते प्रदेश में शराब माफिया और मादक पदार्थ और हथियारों के तस्कर सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में इन तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर धरपकड़ अभियान को अंजाम दिया जा रहा है.