ETV Bharat / city

कोरोना से जंग में राज्य मानवाधिकार आयोग सरकार के साथ, CM राहत कोष में दिया 1 दिन का वेतन - Human Rights Commission

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के बाद लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए राहत कोष में कई लोग आगे बढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के कर्मचारी और अधिकारी भी आगे आए हैं.

जयपुर न्यूज, JAIPUR NEWS, RAJASTHAN NEWS
कोरोना से जंग में राज्य मानवाधिकार आयोग सरकार के साथ
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:07 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग में सरकार के साथ लगातार हर वर्ग जुड़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के बाद लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए राहत कोष में कई लोग आगे बढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के कर्मचारी और अधिकारी भी आगे आए हैं. आयोग कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस महेश चंद शर्मा और आयोग के अन्य कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में दिया है.

कोरोना से जंग में राज्य मानवाधिकार आयोग सरकार के साथ

बता दें, कि आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने प्रदेश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के कार्यों की इस दौरान जमकर तारीफ भी की. शर्मा ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस महामारी से बचाव के लिए जिस तरह प्रदेश में त्वरित निर्णय लेते हुए कदम उठाए है वो सराहनीय है और मानवीय पहलुओं के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है. शर्मा ने कहा सरकार की इस मुहिम के साथ आयोग और उसके समस्त कर्मचारी भी है.

पढ़ेंः सांसद बेनीवाल की किसानों से अपील, कोरोना के संकट में धैर्य ना खोएं, सरकार से की विशेष राहत पैकेज की मांग

गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपदा की इस घड़ी में आमजन कर्मचारी वर्ग भामाशाह से निवेदन किया था कि वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना अंशदान और योगदान दें, जिसके बाद लगातार कई लोग इसमें अपना अंशदान दे रहे हैं.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग में सरकार के साथ लगातार हर वर्ग जुड़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के बाद लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए राहत कोष में कई लोग आगे बढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के कर्मचारी और अधिकारी भी आगे आए हैं. आयोग कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस महेश चंद शर्मा और आयोग के अन्य कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में दिया है.

कोरोना से जंग में राज्य मानवाधिकार आयोग सरकार के साथ

बता दें, कि आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने प्रदेश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के कार्यों की इस दौरान जमकर तारीफ भी की. शर्मा ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस महामारी से बचाव के लिए जिस तरह प्रदेश में त्वरित निर्णय लेते हुए कदम उठाए है वो सराहनीय है और मानवीय पहलुओं के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है. शर्मा ने कहा सरकार की इस मुहिम के साथ आयोग और उसके समस्त कर्मचारी भी है.

पढ़ेंः सांसद बेनीवाल की किसानों से अपील, कोरोना के संकट में धैर्य ना खोएं, सरकार से की विशेष राहत पैकेज की मांग

गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपदा की इस घड़ी में आमजन कर्मचारी वर्ग भामाशाह से निवेदन किया था कि वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना अंशदान और योगदान दें, जिसके बाद लगातार कई लोग इसमें अपना अंशदान दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.