जयपुर. प्रदेश सरकार ने जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के टेक्निकल डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ा दिया है. पूर्व में इनका कार्यकाल 15 फरवरी को समाप्त हो गया था. ऊर्जा विभाग ने मंगलवार देर रात एक आदेश जारी कर जयपुर डिस्कॉम के डायरेक्टर टेक्निकल सुरेश चौहान को उनकी सेवानिवृत्ति यानी 30 अप्रैल 2020 तक का कार्य विस्तार दिया है.
वहीं, अजमेर डिस्कॉम टेक्निकल डायरेक्टर एमबी पालीवाल को उनकी सेवानिवृत्ति यानी 31 मई तक का कार्य विस्तार दिया गया है. जोधपुर डिस्कॉम टेक्निकल डायरेक्टर को 1 साल के लिए कार्य विस्तार देते हुए दोबारा नियुक्ति दी गई है. इससे पहले सरकार ने 14 फरवरी को आदेश जारी कर जोधपुर डिस्कॉम के एमडी को दे दिया था.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने पिछले साल फरवरी को बिजली कंपनियों में बदलाव करते हुए जोधपुर डिस्कॉम में टेक्निकल डायरेक्टर के पद पर केपी वर्मा और अजमेर डिस्कॉम में इसी पद पर एमबी पालीवाल के साथ ही जयपुर डिस्कॉम में सुरेश चौहान को 1 साल के लिए नियुक्ति दी थी. अब इन्हें दोबारा एक्सटेंशन दिया गया है. वहीं, सरकार ने आरआरईसी बिजली प्रसारण निगम ऊर्जा विकास कंपनी सहित अन्य बिजली कंपनियों के डायरेक्टर की नियुक्ति फिलहाल नहीं की है.