ETV Bharat / city

प्रभारी सचिव करेंगे जन जागरूकता अभियान की समीक्षा, एआरडी ने जारी किए आदेश

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 6:50 PM IST

कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान का आयोजन के तहत राज्य, जिला और उपखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें प्रभारी सचिव और प्रभारी मंत्री अभियान और उसके क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. प्रशासनिक सुधार विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं.

public awareness campaign in Rajasthan, awareness about Corona
प्रभारी सचिव करेंगे जन जागरूकता अभियान की समीक्षा

जयपुर. राज्य सरकार ने 21 जून से 20 जून तक होने वाले जन जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी तय कर दी है. प्रभारी सचिव अभियान की समीक्षा करेंगे और प्रभारी मंत्री अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. राज्य के प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस आदेश को जारी कर दिया है. आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सभी प्रभारी सचिव प्रभारी मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे.

प्रभारी सचिव करेंगे जन जागरूकता अभियान की समीक्षा

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव परिणाम 2020: कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी को 1 सीट पर जीत, औपचारिक एलान बाकी

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण के लिए 21 से 30 जून तक विशेष जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर वेंकेटेशन ने बताया कि राज्य भर में चलने वाले इस विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत राज्य स्तर, जिला स्तर और उपखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों की समीक्षा और उसकी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी प्रभारी सचिवों की होगी.

22 जून से कार्यक्रम में रहने के निर्देश

इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर इस अभियान के तहत 22 जून को होने वाले कार्यक्रम में संबंधित जिला प्रभारी सचिवों को भी संबंधित जिला प्रभारी मंत्रियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए. जिला प्रभारी मंत्री जिले में इस अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा का कार्य करेंगे.

आमजन को किया जाएगा जागरूक

कोरोना महामारी से गांव-ढाणी में आमजन को जागरूक किया जाएगा. राज्य सरकार अपने दायित्व से कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभाएं, पंप्लेट, पोस्टर और चलचित्र के माध्यम से कोरोना वायरस के उपाय की जानकारी आमजन तक पहुंचाएगी. प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जनसंपर्क अधिकारी राज्य सरकार की प्रचार सामग्री का आम जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की मदद करेंगे.

जयपुर. राज्य सरकार ने 21 जून से 20 जून तक होने वाले जन जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी तय कर दी है. प्रभारी सचिव अभियान की समीक्षा करेंगे और प्रभारी मंत्री अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. राज्य के प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस आदेश को जारी कर दिया है. आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सभी प्रभारी सचिव प्रभारी मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे.

प्रभारी सचिव करेंगे जन जागरूकता अभियान की समीक्षा

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव परिणाम 2020: कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी को 1 सीट पर जीत, औपचारिक एलान बाकी

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण के लिए 21 से 30 जून तक विशेष जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर वेंकेटेशन ने बताया कि राज्य भर में चलने वाले इस विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत राज्य स्तर, जिला स्तर और उपखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों की समीक्षा और उसकी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी प्रभारी सचिवों की होगी.

22 जून से कार्यक्रम में रहने के निर्देश

इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर इस अभियान के तहत 22 जून को होने वाले कार्यक्रम में संबंधित जिला प्रभारी सचिवों को भी संबंधित जिला प्रभारी मंत्रियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए. जिला प्रभारी मंत्री जिले में इस अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा का कार्य करेंगे.

आमजन को किया जाएगा जागरूक

कोरोना महामारी से गांव-ढाणी में आमजन को जागरूक किया जाएगा. राज्य सरकार अपने दायित्व से कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभाएं, पंप्लेट, पोस्टर और चलचित्र के माध्यम से कोरोना वायरस के उपाय की जानकारी आमजन तक पहुंचाएगी. प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जनसंपर्क अधिकारी राज्य सरकार की प्रचार सामग्री का आम जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की मदद करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.