जयपुर. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. कोरोना संकट के बीच महंगाई भत्ते (dearness allowance) पर लगा ब्रेक अब खुल रहा है. सितंबर में सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी आने वाली है. पहले ये माना जा रहा था कि बढ़े हुए DA का पैसा जुलाई की सैलेरी में आएगा लेकिन अब ये साफ हो गया है कि अब सितंबर के आखिरी में सैलरी के साथ पिछली तीन किस्त भी आएगी.
केंद्र सरकार से मिली इस जानकारी के बाद राज्य के करीब 11 लाख कर्मचारियों को उम्मीद जगी है. कोरोना के कारण सरकार के सामने उपजे आर्थिक संकट ने जनवरी 2020 से केंद्रीय और राज्य के कर्मचारियों को मिलने वाले डीए का लाभ नहीं मिल पा रहा था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर में आने वाली सैलरी में करीब एक करोड़ 10 लाख केंद्र सरकार के वर्तमान और रिटायर्ड कर्मचारियों को यह लाभ मिलने वाला है. हाल ही में दिल्ली में हुई एक बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया.
यह भी पढ़ें. रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी पर CM गहलोत का तीखा हमला, कहा- सिलेंडर इतना महंगा कि महिलाएं चूल्हे पर खाना पकाने को मजबूर
राज्य के कर्मचारियों की जगी उम्मीद
केंद्र सरकार की ओर से इस खुशखबरी के बाद राज्य के कर्मचारियों को भी उम्मीद जगी है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार जब अपने कर्मचारियों के लिए घोषणा करेगी तो गहलोत सरकार राज्य कर्मचारियों के लिए भी घोषणा करेगी.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में उपभोक्ता भण्डारों व KVSS में 385 पदों पर 17 जुलाई को होगी ऑनलाइन परीक्षा
अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में जो बैठक हुई है, उसमें केंद्र सरकार कर्मचारियों को जनवरी 2020 से रुके हुए डीए का लाभ सितंबर महीने में आने वाली सैलरी में देने का निर्णय हुआ है. ऐसे में राज्य के 7.30 लाख वर्तमान कर्मचारी और 3.30 लाख पेंशनर्स कर्मचारी गहलोत सरकार की ओर देख रहे हैं कि केंद्र की घोषणा के साथ राज्य सरकार भी घोषणा करें.
तीन बार का डीए एक साथ मिलेगा
केंद्र के साथ ही राज्य सरकार ने कोरोना काल के बीच कर्मचारियों को हर 6 महीने में दिए जाने वाले डीए पर रोक लगा दी थी. अब हालात सामान्य हो गए हैं. साथ ही दिल्ली में बैठक के बाद संभावना जताई जा रही है कि सभी कर्मचारियों का डीए का लाभ एक साथ मिलेगा.
जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 से केंद्र और राज्य सरकार ने कर्मचारियों को हर छ महीने में दिया जाने वाला डीए नहीं बढाया था. अब यह माना जा रहा है कि तीनों महीने का एक साथ मिलेगा.
यह भी पढ़ें. राजस्थान विधानसभा कार्य संचालन की 15 समितियों का पुनर्गठन, सचिन पायलट का स्थान बरकरार
कैसे होगा DA कैलकुलेट ?
आपकी सैलरी कितनी बढ़ेगी, यह जानने के लिए आपको अपनी बेसिक सैलरी चेक करनी चाहिए. साथ ही इसके बाद अपने मौजूदा DA की जांच करें. फिलहाल, यह 17 फीसदी है, जो DA बहाली के बाद 28% तक जाएगा. इसलिए मासिक DA 11% बढ़ जाएगा.
केंद्र सरकार के कर्मचारी का DA 1 जुलाई 2021 से उनके मूल वेतन के 11% तक बढ़ जाएगा. DR के कैककुलेशन में भी यही फार्मूला लागू होगा. इसके बाद राज्य सरकार घोषणा करती है तो इसी फार्मूले से राज्य के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा.