जयपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जनशताब्दी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर राजस्थान कांग्रेस की ओर से पदयात्रा निकाली जाएगी. आईसीसी की ओर से घोषित इस कार्यक्रम के तहत पूरे देश में इस तरह की पदयात्राएं निकाली जाएगी. इसके लिए अब प्रदेश कांग्रेस की ओर से रूट भी निर्धारित कर दिया गया है. 2 अक्टूबर को राजधानी जयपुर से निकलने वाली यह पदयात्रा करीब 4 किलोमीटर लंबी होगी जो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होकर छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज बाजार होते हुए श्याम पुरी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही समाप्त होगी.
ये भी पढ़ें: त्योहारों से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें
इस यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान के प्रभारी महामंत्री अविनाश पांडे के साथ-साथ सभी प्रभारी सचिव, मंत्री, कांग्रेस के विधायक, सभी जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
स्लोगन की तख्तियां लेकर चलेंगे:
इस पद यात्रा में कांग्रेस जन हाथ में गांधी जी के विचारों के स्लोगन की तख्तियां लेकर चलेंगे. 2 अक्टूबर को कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर राजधानी जयपुर से शुरू होगा, तो वहीं 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से यह पद यात्राएं जिलों में निकाली जाएगी. 7 और 8 अक्टूबर को यह पदयात्रा तमाम राजस्थान की कांग्रेस के ब्लाक स्तर पर भी निकाली जाएगी, ब्लॉक स्तर पर भी निकाली जाएगी.