जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात कर आने वाले पांचवें सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि सत्र में जिन मुद्दों पर चर्चा हो रही है, उन मुद्दों को लेकर सीपी जोशी से चर्चा की है.
डोटासरा ने कहा कि विधानसभा सत्र में विपक्ष के भी सुझाव लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिलहाल सचिन पायलट खेमे की वापसी को लेकर किसी तरीके की कोई चर्चा नहीं चल रही है. डोटासरा ने कहा कि अभी हमारा फोकस केवल विधानसभा सत्र के ऊपर है. डोटासरा ने साफ तौर पर कहा कि 5 साल तक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार चलेगी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे मुख्यमंत्री हैं.
पढ़ें- राजस्थान में सियासी संकट के बीच दिल्ली में सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकातः सूत्र
वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने यह भी साफ किया की भाजपा के 6 विधायकों को लेकर जो हाईकोर्ट में मामला चल रहा है, उस मामले में अब कांग्रेस पार्टी भी पक्षकार बन रही है. उन्होंने कहा कि बसपा के विधायक कांग्रेस का हिस्सा है, ऐसे में हम इस मामले में पक्षकार भी बनेंगे.
दिलावर की SLP पर SC में सुनवाई कल तक के लिए स्थगित
बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर BJP विधायक मदन दिलावर की SLP पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. याचिका में दिलावर ने मांग की है कि BSP के 6 विधायकों को मतदान से रोका जाए वरना अपूरणीय क्षति होगी. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने रविवार शाम को वाद सूची जारी की थी.