ETV Bharat / city

महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों का ग्रीष्म अवकाश 15 जून तक बढ़ा - jaipur news

प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ग्रीष्म अवकाश की अवधि बढ़ाने के साथ ही नया अकादमिक सत्र सितंबर में और स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर और सेमेस्टर परीक्षाएं जुलाई के बाद होगी.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय ने ग्रीष्म अवकाश 15 जून तक बढ़ाया
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:13 AM IST

जयपुर. प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश की अवधि 1 जून से 15 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने निर्देश दिए है. इस अवधि के दौरान विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक विभागों व संघटक महाविद्यालयों में शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे.

कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी के अनुसार पूर्व में यह अवकाश 31 मई तक के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन इसे वर्तमान परिस्थितियों का आकलन कर 15 जून तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने और कई जिलों में रेड जोन होने के चलते जून में कॉलेज-विश्वविद्यालयों की बकाया परीक्षाएं होना मुश्किल हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

वहीं अब लॉकडाउन 5 लागू हो चुका है, जो कि 30 जून तक है. संभावना यह भी है कि, स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोविजनल प्रवेश, एमए, एम. कॉम और एमएससी प्रीवियस के विद्यार्थियों को फाइनल में प्रोविजनल प्रवेश दिया जा सकता है.

जयपुर. प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश की अवधि 1 जून से 15 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने निर्देश दिए है. इस अवधि के दौरान विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक विभागों व संघटक महाविद्यालयों में शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे.

कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी के अनुसार पूर्व में यह अवकाश 31 मई तक के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन इसे वर्तमान परिस्थितियों का आकलन कर 15 जून तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने और कई जिलों में रेड जोन होने के चलते जून में कॉलेज-विश्वविद्यालयों की बकाया परीक्षाएं होना मुश्किल हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

वहीं अब लॉकडाउन 5 लागू हो चुका है, जो कि 30 जून तक है. संभावना यह भी है कि, स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोविजनल प्रवेश, एमए, एम. कॉम और एमएससी प्रीवियस के विद्यार्थियों को फाइनल में प्रोविजनल प्रवेश दिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.