जयपुर. प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश की अवधि 1 जून से 15 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने निर्देश दिए है. इस अवधि के दौरान विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक विभागों व संघटक महाविद्यालयों में शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे.
कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी के अनुसार पूर्व में यह अवकाश 31 मई तक के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन इसे वर्तमान परिस्थितियों का आकलन कर 15 जून तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने और कई जिलों में रेड जोन होने के चलते जून में कॉलेज-विश्वविद्यालयों की बकाया परीक्षाएं होना मुश्किल हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं
वहीं अब लॉकडाउन 5 लागू हो चुका है, जो कि 30 जून तक है. संभावना यह भी है कि, स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोविजनल प्रवेश, एमए, एम. कॉम और एमएससी प्रीवियस के विद्यार्थियों को फाइनल में प्रोविजनल प्रवेश दिया जा सकता है.