ETV Bharat / city

कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े की मार प्रदेश की 8 करोड़ जनता ने झेली है : रामलाल शर्मा - rajasthan politics

राजस्थान में चल रहा सियासी संग्राम अब समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस आलाकमान से समझौते के बाद राजस्थान सरकार की सारी तस्वीर साफ हो गई है तो वहीं प्रदेश भाजपा नेताओं के द्वारा प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करने का सिलसिला अब भी जारी है.

राजस्थान विधायक रामलाल शर्मा,  राजस्थान का सियासी संग्राम,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  rajasthan politics,  MLA Ramlal Sharma
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 2:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश सरकार और कांग्रेस में चल रहे घमासान का पटाक्षेप भले ही हो गया हो, लेकिन प्रदेश भाजपा नेताओं के द्वारा सरकार को कटघरे में खड़ा करने का सिलसिला अब भी जारी है. प्रदेश भाजपा नेता लगातार अब प्रदेश सरकार और कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े की मार प्रदेश की 8 करोड़ जनता पर पड़ने की बात कह रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कुछ ऐसे ही आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए हैं.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान

शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस के भीतर चल रहे झगड़े का पटाक्षेप हो गया और कांग्रेस के वह आरोप भी निराधार साबित हो गए हैं जो भाजपा पर लगाए गए थे. रामलाल शर्मा के अनुसार भाजपा शुरू से ही यह कहती आई है कि यह सब कांग्रेस और सरकार के भीतर चल रहे अंतर्विरोध और झगड़ा है. जिसकी परिणति अब सामने आ गई है.

पढ़ें- पायलट की 'घर वापसी' के बाद BJP पर बरसे गहलोत, कहा- हमारे साथियों ने धज्जियां उड़ा दी...

साथ ही उन्होंने बताया कि लड़ाई सरकार और कांग्रेस नेताओं के बीच की थी, लेकिन इस पर करोड़ों रुपये फूंक दिए गए. इस बीच करीब डेढ़ माह तक प्रदेश की जनता को बेसहारा छोड़ दिया गया, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस की है.

जयपुर. प्रदेश सरकार और कांग्रेस में चल रहे घमासान का पटाक्षेप भले ही हो गया हो, लेकिन प्रदेश भाजपा नेताओं के द्वारा सरकार को कटघरे में खड़ा करने का सिलसिला अब भी जारी है. प्रदेश भाजपा नेता लगातार अब प्रदेश सरकार और कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े की मार प्रदेश की 8 करोड़ जनता पर पड़ने की बात कह रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कुछ ऐसे ही आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए हैं.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान

शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस के भीतर चल रहे झगड़े का पटाक्षेप हो गया और कांग्रेस के वह आरोप भी निराधार साबित हो गए हैं जो भाजपा पर लगाए गए थे. रामलाल शर्मा के अनुसार भाजपा शुरू से ही यह कहती आई है कि यह सब कांग्रेस और सरकार के भीतर चल रहे अंतर्विरोध और झगड़ा है. जिसकी परिणति अब सामने आ गई है.

पढ़ें- पायलट की 'घर वापसी' के बाद BJP पर बरसे गहलोत, कहा- हमारे साथियों ने धज्जियां उड़ा दी...

साथ ही उन्होंने बताया कि लड़ाई सरकार और कांग्रेस नेताओं के बीच की थी, लेकिन इस पर करोड़ों रुपये फूंक दिए गए. इस बीच करीब डेढ़ माह तक प्रदेश की जनता को बेसहारा छोड़ दिया गया, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.