जयपुर. कोरोना महामारी के बीच मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 2 साल 30 मई को पूरा हो रहा है. इसके मद्देनजर भाजपा कोई जश्न तो नहीं मनाएगी, लेकिन महामारी के इस दौर में अपने सेवा कार्यों को जरूर आगे बढ़ाने का काम करेगी. प्रदेश भाजपा के नेता आगामी 30 मई को अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर विभिन्न सेवा कार्यों को करेंगे.
पढ़ें: कोरोना से मौतों की ऑडिट के लिए गहलोत सरकार ने बनाई 3 टीमें, राजस्थान ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
प्रदेश भाजपा के नेता खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में सेवा कार्य करेंगे. इस दिन भाजपा के विधायक और जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिलों में शहरी और ग्रामीण इलाकों में रक्तदान शिविर, भोजन के पैकेट वितरित, दवाइयों के पैकेट वितरित करने सहित स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने से जुड़े कई कार्य करेंगे.
पढ़ें: ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार
विभिन्न वर्चुअल तरीकों से प्रदेश भाजपा के नेता बीते 2 साल में कोरोना महामारी की रोकथाम और संकट के इस दौर में देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार के लिए मोदी सरकार की ओर से किए गए कार्यों की भी जानकारी देंगे.