जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भाजपा ने सेवा और समर्पण अभियान के जरिए मनाया. इस जनसेवा अभियान में पौधरोपण, फल वितरण, रक्तदान, चिकित्सा शिविर, स्वच्छता कार्यक्रम, दिव्यांगों और जरूरतमंदों की मदद जैसे किये जनसेवा कार्य किए जा रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि आज देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस उपलक्ष्य में पार्टी 'सेवा और समर्पण' अभियान के माध्यम से आज से लेकर 7 अक्टूबर तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशन में देशभर में जन सेवा के कार्य करेगी. इसी क्रम में भाजपा राजस्थान इकाई प्रदेशभर में सेवा कार्य करेगी.
पढ़ें: PM मोदी के जन्मदिन पर CM अशोक गहलोत ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई
डॉ. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का देशभर के समस्त कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा संदेश रहता कि राजनीति नारों के साथ सरोकारों की भी होनी चाहिए. पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तभी से उन्होंने राजनीति को सामाजिक कार्यों से जोड़ा और प्रधानमंत्री के रूप में भी राजनीति के जरिये सामाजिक कार्यों पर विशेष जोर दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कोरोना कालखंड में देशवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सेवा कार्यों के लिये प्रेरित किया और इसी उद्देश्य से पार्टी सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी.
20 दिन के सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत पार्टी देश और प्रदेश में तमाम जन सेवा कार्य करेगी जिनमें पौधरोपण, फल वितरण, रक्तदान, चिकित्सा शिविर, स्वच्छता कार्यक्रम, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को मदद इत्यादि पर विशेष जोर रहेगा. प्रदेशभर में सभी जिलों, मंडलों और बूथों तक पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा कार्य किया जा रहा है.
नमो चाय स्टॉल रही आकर्षण का केंद्र
पीएम मोदी के जन्मदिन पर जहां प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जनसेवा के कार्य किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टी मुख्यालय के बाहर बनी 'नमो चाय स्टॉल' भी लोगों में आकर्षण का केंद्र रही. पार्टी मुख्यालय पर आने-जाने वालों को नमो चाय स्टॉल की चाय भी पिलाई गई.
एसएमएस अस्पताल में फल वितरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन की ओर से किये जा रहे सेवा कार्य के तहत प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस (SMS) अस्पताल में सतीश पूनिया, असम के विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. नुमाल मोमिन, सांसद रामचरण बोहरा सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित किए.
सांसद दीया कुमारी ने किया भोजन वितरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी के तहत सांसद दीया कुमारी शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचीं जहां उन्होंने मरीजों को भोजन और फल वितरित किए. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपील की है कि उनका जन्म दिवस उत्सव के तौर पर नहीं बल्कि जरूरतमंदों की मदद कर मनाएं. यह भी कहा कि जयपुर के अलावा संसदीय क्षेत्र राजसमंद में भी अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.