ETV Bharat / city

राजस्थान में होगा 78 हजार करोड़ का निवेश, ग्लास निर्माता कंपनी सेंट गोबेन ने दिया 1100 करोड़ का प्रस्ताव - Rajasthan News

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को वीसी के माध्यम से विश्व की प्रमुख ग्लास निर्माता कंपनी सेंट गोबेन के प्रदेश में निवेश के विस्तार के प्रस्ताव के संबंध में बैठक की. उन्होंने कहा कि सेंट गोबेन राजस्थान में निवेश बढ़ाएगी. सरकार की नीतियों से प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बना है.

St Gobain will increase investment in Rajasthan,  Glass maker company St Gobain
सेंट गोबेन राजस्थान में बढ़ाएगा निवेश
author img

By

Published : May 28, 2021, 2:12 AM IST

Updated : May 28, 2021, 7:14 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार के प्रयासों से राजस्थान निवेश के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य के रूप में उभर रहा है. सरकार के नीतिगत फैसलों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति, अच्छी सड़कें, ऊर्जा में आत्मनिर्भरता, पर्याप्त मात्रा में कच्चे माल की उपलब्धता, सुदृढ़ आधारभूत ढांचे के कारण दुनिया की नामी कंपनियां राजस्थान में निवेश के लिए रूचि दिखा रही हैं. राजस्थान सरकार भी यहां आने वाले उद्योगों को भरपूर प्रोत्साहन देगी.

पढ़ें-मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय, अनुकंपा नियुक्ति के 46 प्रकरणों में शिथिलता

सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से विश्व की प्रमुख ग्लास निर्माता कंपनी सेंट गोबेन (St Gobain) के प्रदेश में निवेश के विस्तार के प्रस्ताव के संबंध में बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेंट गोबेन जैसी प्रतिष्ठित कंपनी की ओर से राजस्थान में भिवाड़ी स्थित प्लांट में अभी तक करीब 1200 करोड़ रुपए के सफल निवेश के बाद निवेश में विस्तार का प्रस्ताव देना यह सिद्ध करता है कि राजस्थान के प्रति अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में भरोसा कायम हुआ है. उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए एमएसएमई एक्ट, रिप्स-2019, नई उद्योग नीति, वन स्टाॅप शाॅप सिस्टम जैसे नीतिगत फैसले लिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने निवेश में विस्तार के सेंट गोबेन (St Gobain) के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि सेंट गोबेन के निवेश विस्तार से कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में भी औद्योगिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी.

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को सुगम बनाने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया है. बड़े उद्योगों की स्थापना के प्रस्तावों को त्वरित मंजूरी देने के लिए बोर्ड ऑफ इंवेस्टमेंट का गठन किया गया है. बोर्ड की पहली ही बैठक में 78 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया ने कहा कि राज्य में सेरेमिक उद्योगों की स्थापना के लिए प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन उपलब्ध हैं. इसका लाभ सेंट गोबेन को मिलेगा. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि कोरोना के इस समय में सेंट गोबेन सहित प्रदेश के अन्य उद्योगों से काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में राजस्थान सरकार को अच्छा सहयोग मिल रहा है.

पढ़ें- राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैंः डोटासरा

रीको के अध्यक्ष कुलदीप रांका ने कहा कि सेंट गोबेन ग्लास निर्माण के क्षेत्र में विश्व की प्रमुख कंपनी है. एक दशक के समय में ही निवेश के विस्तार के लिए इतनी बड़ी कंपनी का आगे आना प्रदेश के लिए सुखद है.

सेंट गोबेन इंडिया के सीईओ बी संथानम ने कहा कि राजस्थान में बीते करीब 11 सालों का उनका अनुभव शानदार रहा है. इसी का परिणाम है कि कंपनी ने इतने कम समय में ही भिवाड़ी को करीब 1100 करोड़ रुपए के निवेश विस्तार के लिए चुना है. उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल के समय वर्ष 2010 में भिवाड़ी प्लांट का शिलान्यास किया था. राज्य में इंवेस्टर फ्रेंडली माहौल का ही नतीजा है कि विश्व स्तरीय काॅन्क्लेव में भिवाड़ी प्लांट को हमारा औद्योगिक समूह सफल माॅडल के रूप में प्रदर्शित करता है. इससे अंतर्राष्ट्रीय उद्यमियों के बीच राजस्थान के लिए सकारात्मक संदेश जाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में कोविड-19 के सफल प्रबंधन की खुलकर तारीफ की.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार के प्रयासों से राजस्थान निवेश के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य के रूप में उभर रहा है. सरकार के नीतिगत फैसलों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति, अच्छी सड़कें, ऊर्जा में आत्मनिर्भरता, पर्याप्त मात्रा में कच्चे माल की उपलब्धता, सुदृढ़ आधारभूत ढांचे के कारण दुनिया की नामी कंपनियां राजस्थान में निवेश के लिए रूचि दिखा रही हैं. राजस्थान सरकार भी यहां आने वाले उद्योगों को भरपूर प्रोत्साहन देगी.

पढ़ें-मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय, अनुकंपा नियुक्ति के 46 प्रकरणों में शिथिलता

सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से विश्व की प्रमुख ग्लास निर्माता कंपनी सेंट गोबेन (St Gobain) के प्रदेश में निवेश के विस्तार के प्रस्ताव के संबंध में बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेंट गोबेन जैसी प्रतिष्ठित कंपनी की ओर से राजस्थान में भिवाड़ी स्थित प्लांट में अभी तक करीब 1200 करोड़ रुपए के सफल निवेश के बाद निवेश में विस्तार का प्रस्ताव देना यह सिद्ध करता है कि राजस्थान के प्रति अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में भरोसा कायम हुआ है. उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए एमएसएमई एक्ट, रिप्स-2019, नई उद्योग नीति, वन स्टाॅप शाॅप सिस्टम जैसे नीतिगत फैसले लिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने निवेश में विस्तार के सेंट गोबेन (St Gobain) के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि सेंट गोबेन के निवेश विस्तार से कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में भी औद्योगिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी.

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को सुगम बनाने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया है. बड़े उद्योगों की स्थापना के प्रस्तावों को त्वरित मंजूरी देने के लिए बोर्ड ऑफ इंवेस्टमेंट का गठन किया गया है. बोर्ड की पहली ही बैठक में 78 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया ने कहा कि राज्य में सेरेमिक उद्योगों की स्थापना के लिए प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन उपलब्ध हैं. इसका लाभ सेंट गोबेन को मिलेगा. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि कोरोना के इस समय में सेंट गोबेन सहित प्रदेश के अन्य उद्योगों से काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में राजस्थान सरकार को अच्छा सहयोग मिल रहा है.

पढ़ें- राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैंः डोटासरा

रीको के अध्यक्ष कुलदीप रांका ने कहा कि सेंट गोबेन ग्लास निर्माण के क्षेत्र में विश्व की प्रमुख कंपनी है. एक दशक के समय में ही निवेश के विस्तार के लिए इतनी बड़ी कंपनी का आगे आना प्रदेश के लिए सुखद है.

सेंट गोबेन इंडिया के सीईओ बी संथानम ने कहा कि राजस्थान में बीते करीब 11 सालों का उनका अनुभव शानदार रहा है. इसी का परिणाम है कि कंपनी ने इतने कम समय में ही भिवाड़ी को करीब 1100 करोड़ रुपए के निवेश विस्तार के लिए चुना है. उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल के समय वर्ष 2010 में भिवाड़ी प्लांट का शिलान्यास किया था. राज्य में इंवेस्टर फ्रेंडली माहौल का ही नतीजा है कि विश्व स्तरीय काॅन्क्लेव में भिवाड़ी प्लांट को हमारा औद्योगिक समूह सफल माॅडल के रूप में प्रदर्शित करता है. इससे अंतर्राष्ट्रीय उद्यमियों के बीच राजस्थान के लिए सकारात्मक संदेश जाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में कोविड-19 के सफल प्रबंधन की खुलकर तारीफ की.

Last Updated : May 28, 2021, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.