ETV Bharat / city

जयपुर ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, श्रीलंका की हिंदू महिला का मुस्लिम लोगों ने किया अंतिम संस्कार

कोरोना महामारी के बीच मुस्लिम लोगों ने श्रीलंका की हिंदू महिला का अंतिम संस्कार कर गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल पेश की है. जयपुर के जामा मस्जिद कमेटी के रियाज और फैसल ने मिलकर महिला का अंतिम संस्कार किया.

Sri Lanka woman dies due to Corona,  Corona epidemic
श्रीलंका की हिंदू महिला का मुस्लिम लोगों ने किया अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:02 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर ने एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. मुस्लिम समाज के लोगों ने आदर्श नगर शमशान घाट में श्रीलंका की हिंदू महिला का अंतिम संस्कार किया. कोरोना के चलते जयपुर में श्रीलंका की हिंदू महिला का निधन हो गया था. यह महिला किसी काम से जयपुर आई हुई थी. जब जामा मस्जिद कमेटी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने महिला के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की.

पढ़ें- राजस्थान में 10 हजार होमगार्ड उतरेंगे सड़क पर, बेवजह घर से निकलने वालों को सिखाएंगे सबक

बता दें, जयपुर के जामा मस्जिद कमेटी के रियाज और फैसल ने मिलकर महिला का अंतिम संस्कार किया. मृत महिला जोरावर सिंह गेट स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज में डॉक्टर थी और पति और बच्चों के साथ जयपुर में ही रह रही थी. मृत महिला गर्भवती थी और कोरोना के कारण इसकी मौत हो गई. महिला का नाम पालिका पी फरनांडप बताया जा रहा है और उसकी उम्र 41 साल थी. उसके पति का नाम अनुरा विधनार्चि है.

पिंक सिटी जयपुर हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल पेश करता रहा है. जब भी मुसीबत का समय आता है, सभी धर्म के लोग कंधे से कंधा मिलाकर उस मुसीबत का सामना करते हैं. कोरोना काल में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है जब लोग बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे की मदद कर रहे हैं.

कोरोना की ऐसी ही परिस्थिति में मुस्लिम लोगों ने श्रीलंका की हिंदू महिला का अंतिम संस्कार कर गंगा जमुनी तहजीब की एक और मिसाल पेश की. इलाके में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि रमजान का महीना चल रहा है और इस रमजान के महीने में मुस्लिम युवकों ने एक अच्छे काम को अंजाम दिया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर ने एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. मुस्लिम समाज के लोगों ने आदर्श नगर शमशान घाट में श्रीलंका की हिंदू महिला का अंतिम संस्कार किया. कोरोना के चलते जयपुर में श्रीलंका की हिंदू महिला का निधन हो गया था. यह महिला किसी काम से जयपुर आई हुई थी. जब जामा मस्जिद कमेटी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने महिला के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की.

पढ़ें- राजस्थान में 10 हजार होमगार्ड उतरेंगे सड़क पर, बेवजह घर से निकलने वालों को सिखाएंगे सबक

बता दें, जयपुर के जामा मस्जिद कमेटी के रियाज और फैसल ने मिलकर महिला का अंतिम संस्कार किया. मृत महिला जोरावर सिंह गेट स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज में डॉक्टर थी और पति और बच्चों के साथ जयपुर में ही रह रही थी. मृत महिला गर्भवती थी और कोरोना के कारण इसकी मौत हो गई. महिला का नाम पालिका पी फरनांडप बताया जा रहा है और उसकी उम्र 41 साल थी. उसके पति का नाम अनुरा विधनार्चि है.

पिंक सिटी जयपुर हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल पेश करता रहा है. जब भी मुसीबत का समय आता है, सभी धर्म के लोग कंधे से कंधा मिलाकर उस मुसीबत का सामना करते हैं. कोरोना काल में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है जब लोग बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे की मदद कर रहे हैं.

कोरोना की ऐसी ही परिस्थिति में मुस्लिम लोगों ने श्रीलंका की हिंदू महिला का अंतिम संस्कार कर गंगा जमुनी तहजीब की एक और मिसाल पेश की. इलाके में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि रमजान का महीना चल रहा है और इस रमजान के महीने में मुस्लिम युवकों ने एक अच्छे काम को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.