ETV Bharat / city

खेल से जुड़े निर्माण कार्य जल्द होंगे पूरे, खेल मंत्री ने दिया आश्वासन

जयपुर में अब जल्द ही सवाई मानसिंह स्टेडियम खेल से जुड़े निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा. इस मामले में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि जल्द ही अधूरे पड़े निर्माण कार्य सरकार अपने स्तर पर पूरा कर लिया जाएगा.

खेल से जुड़े कार्य होंगे पूरे,  Sports related work will be done
खेल से जुड़े कार्य होंगे पूरे
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:21 PM IST

जयपुर. शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लंबे समय से खेलों से जुड़े निर्माण कार्य रुके हुए हैं. हालात यह है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने स्टेडियम में निर्माण कार्य शुरू तो करवाए, लेकिन आधे अधूरे निर्माण कार्य का फीता काटकर इतिश्री कर दी और अभी तक खेल से जुड़े यह निर्माण कार्य पूरे नहीं हो सके हैं.

खेल से जुड़े कार्य होंगे पूरे

ऐसे में इस मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी माना कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल से जुड़े निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरे पड़े हैं और उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही अधूरे पड़े निर्माण कार्य सरकार अपने स्तर पर पूरा करेगी. दरअसल सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक यूथ हॉस्टल और हाईटेक बैडमिंटन एकेडमी का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है.

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय के निर्माण कार्य शुरू तो करवाए गए, लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आनन-फानन में इनका उद्घाटन कर दिया गया और प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आई, तो यह निर्माण कार्य अटक गए. ऐसे में खेल मंत्री का कहना है कि पहले कॉन्ट्रैक्ट बेस पर इनका निर्माण कार्य होना था. कांट्रेक्टर ने काम बीच में छोड़ दिया. ऐसे में अब सरकार अपने स्तर पर इनका निर्माण कार्य करवाएगी. हालांकि स्टेडियम में ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल का काम फिलहाल जारी है और आने वाले कुछ दिनों में जल्द ही खिलाड़ियों को इस स्विमिंग पूल की सौगात मिल सकेगी.

पढ़ें- प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर 26 अक्टूबर को होगी अहम बैठक, शिक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद

बैठकों का दौर भी चला

निर्माण कार्य से जुड़े कार्यों की प्रगति को लेकर खेल परिषद के अधिकारियों के बीच कई बार बैठकों का दौर भी चला, लेकिन अभी तक इसे जमीनी स्तर पर उतारा नहीं जा सका है. ऐसे में एक बार फिर निर्माण कार्य को लेकर खेल मंत्री ने पूरी रिपोर्ट खेल परिषद के अधिकारियों से भी मांगी है ताकि जल्द से जल्द अधूरे पड़े निर्माण कार्य पूरे हो सकें.

जयपुर. शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लंबे समय से खेलों से जुड़े निर्माण कार्य रुके हुए हैं. हालात यह है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने स्टेडियम में निर्माण कार्य शुरू तो करवाए, लेकिन आधे अधूरे निर्माण कार्य का फीता काटकर इतिश्री कर दी और अभी तक खेल से जुड़े यह निर्माण कार्य पूरे नहीं हो सके हैं.

खेल से जुड़े कार्य होंगे पूरे

ऐसे में इस मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी माना कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल से जुड़े निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरे पड़े हैं और उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही अधूरे पड़े निर्माण कार्य सरकार अपने स्तर पर पूरा करेगी. दरअसल सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक यूथ हॉस्टल और हाईटेक बैडमिंटन एकेडमी का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है.

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय के निर्माण कार्य शुरू तो करवाए गए, लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आनन-फानन में इनका उद्घाटन कर दिया गया और प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आई, तो यह निर्माण कार्य अटक गए. ऐसे में खेल मंत्री का कहना है कि पहले कॉन्ट्रैक्ट बेस पर इनका निर्माण कार्य होना था. कांट्रेक्टर ने काम बीच में छोड़ दिया. ऐसे में अब सरकार अपने स्तर पर इनका निर्माण कार्य करवाएगी. हालांकि स्टेडियम में ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल का काम फिलहाल जारी है और आने वाले कुछ दिनों में जल्द ही खिलाड़ियों को इस स्विमिंग पूल की सौगात मिल सकेगी.

पढ़ें- प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर 26 अक्टूबर को होगी अहम बैठक, शिक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद

बैठकों का दौर भी चला

निर्माण कार्य से जुड़े कार्यों की प्रगति को लेकर खेल परिषद के अधिकारियों के बीच कई बार बैठकों का दौर भी चला, लेकिन अभी तक इसे जमीनी स्तर पर उतारा नहीं जा सका है. ऐसे में एक बार फिर निर्माण कार्य को लेकर खेल मंत्री ने पूरी रिपोर्ट खेल परिषद के अधिकारियों से भी मांगी है ताकि जल्द से जल्द अधूरे पड़े निर्माण कार्य पूरे हो सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.