जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में हर तरह के मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग विंग्स तैयार की जा रही है. इसी के तहत एसएमएस अस्पताल में अब स्पोर्ट्स मेडिसिन विंग की शुरुआत भी की (Sports Medicine Wing to be started in SMS Hospital) जाएगी. जहां इंजरी से जूझ रहे खिलाड़ियों का इलाज हो सकेगा और इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
प्रदेश के काफी खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल खेलों से जुड़े हुए हैं. लेकिन अभी भी सरकारी क्षेत्र में स्पोर्ट्स इंजरी होने पर खिलाड़ियों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. इसको लेकर कई बार खिलाड़ियों ने मांग भी उठाई. जिसके बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अब स्पोर्ट्स इंजरी से जूझ रहे मरीजों का भी इलाज आसानी से हो सकेगा.
इसके संबंध में सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा का कहना है कि अस्पताल में जल्द ही स्पोर्ट्स मेडिसिन विंग की शुरुआत (Sports Medicine Wing in SMS Hospital) की जा रही है और इसका मुख्य मकसद उन खिलाड़ियों का इलाज करना है जो स्पोर्ट्स इंजरी से जूझ रहे हैं क्योंकि अभी भी सरकारी क्षेत्र में स्पोर्ट्स इंजरी के इलाज से जुड़ी कोई सुविधा प्रदेश में उपलब्ध नहीं है. इसके लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञों के तीन पद भी स्वीकृत कर दिए गए हैं और यह तीनों पद प्रोफेसर लेवल के होंगे.
पढ़ें: जयपुर: SMS अस्पताल ने रचा कीर्तिमान, बच्चे के पेट से निकाले गए एक साथ 20 स्टोन
दो से तीन माह में शुरू होगा स्पोर्ट्स विंग: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रिहैबिलिटेशन सेंटर तो मौजूद हैं. लेकिन खिलाड़ियों की इंजरी के बाद इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. जबकि प्राइवेट क्षेत्र में यदि कोई खिलाड़ी अपनी इंजरी का इलाज करवाता है तो वह काफी महंगा पड़ रहा है. जिसके पास सरकारी क्षेत्र में भी खिलाड़ियों को इलाज की सुविधा देने की तैयारी अस्पताल प्रशासन कर रहा था. अस्पताल प्रशासन की माने तो स्पोर्ट्स मेडिसिन विंग के लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है और आगामी 2 से 3 महीने के अंदर इस विंड को शुरू कर दिया जाएगा.