जयपुर. अजमेर में आयोजित उर्स मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे की ओर से उदयपुर-अजमेर-उदयपुर और बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से उर्स मेले में आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि अजमेर में आयोजित 808वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
गाड़ी संख्या 09641 उदयपुर-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 20 फरवरी को उदयपुर से 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 20 फरवरी को 13 बजकर 30 मिनट पर अजमेर पहुंची. वहीं गाड़ी संख्या 09642 अजमेर-उदयपुर उर्स स्पेशल रेल सेवा 20 फरवरी को अजमेर से 18 बजकर 25 मिनट रवाना होकर 21 फरवरी को 1 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- रेलवे सख्त, नशे में ड्यूटी करने वालों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
गाड़ी संख्या 05285 बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 24 फरवरी को बरौनी से 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर 25 फरवरी को 17 बजकर 15 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 05286 अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल रेल सेवा 3 मार्च को अजमेर से 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर 4 मार्च को 16 बजे बरौनी पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- जयपुरः CAA, NRC का विरोध प्रदर्शन 21वें दिन भी रहा जारी, धरने में शरीक हुई अरुंधति रॉय
वहीं इस उर्स स्पेशल रेल सेवा में 3 वातानुकूलित चेयरकार, 14 द्वितीय शयनयान, 5 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे, जिससे यात्रियों को आनेजाने में सुविधा होगी.