जयपुर. प्रकाश पर्व के मौके पर रेलवे यात्रियों को विशेष सौगात देने जा रहा है. दरअसल, रेलवे ने पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोदी में मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. प्रकाश पर्व के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-सुलतानपुर लोदी-हिसार और श्रीगंगानगर-सुल्तानपुर लोदी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा.
स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से सुल्तानपुर लोदी में आयोजित प्रकाश पर्व में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04601 हिसार-सुल्तानपुर लोदी स्पेशल रेलसेवा 1 नवंबर से 14 नवंबर तक रोजाना हिसार से 4:15 बजे रवाना होकर 12:35 बजे सुल्तानपुर लोदी पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04602 सुल्तानपुर लोदी-हिसार स्पेशल रेल सेवा 4 नवंबर से 17 नवंबर तक रोजाना सुल्तानपुर लोदी से 12 बजे रवाना होकर 22:15 बजे हिसार पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 13 साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे.
पढ़ें: जयपुर में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए शहर की सड़कों पर दौड़ लगा रहे अधिकारी
गाड़ी संख्या 04604 श्रीगंगानगर- सुलतानपुर लोदी स्पेशल रेल सेवा 2 नवंबर से 15 नवंबर तक हर दिन श्रीगंगानगर से 9:30 बजे रवाना होकर 16:00 बजे सुल्तानपुर लोदी पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04603 सुल्तानपु लोदी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा 2 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रतिदिन सुल्तानपुर लोदी से 2 बजे रवाना होकर 8:15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. इस गाड़ी में 13 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे.