ETV Bharat / city

Special: राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे बुजुर्ग, 13 दिन में 14 लाख से ज्यादा लोगों को लगी पहली डोज - latest hindi news

राजस्थान में तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण के दौरान 13 दिन के अंदर 14, 51,079 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है यानी हर दिन प्रदेश में 1 लाख से अधिक व्यक्तियों को यह डोज लगाई जा रही है. वहीं, राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां अब तक सबसे अधिक टीकाकरण किया गया है.

Rajasthan News, कोरोना वैक्सीनेशन, बुजुर्गों का टीकाकरण, Corona Vaccination Third Phase
राजस्थान में तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन जारी
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 9:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान में तीसरे चरण में कोरोना टीकाकरण जारी है. 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को तीसरे चरण में शामिल किया गया है. ऐसे में प्रदेश में औसतन हर दिन 1 लाख से अधिक 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं, राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां अब तक सबसे अधिक टीकाकरण किया गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे बुजुर्ग

गौरतलब है कि देशभर का करीब 25 फीसदी वैक्सीनेशन राजस्थान में हो रहा है. प्रदेश के बुजुर्ग इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने की बात कह रहे हैं. 1 मार्च से प्रदेश में तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू किया गया था. इसमें 60 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ था और 13 दिन के अंदर 14 लाख 51 हजार 79 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है यानी हर दिन प्रदेश में 1 लाख से अधिक व्यक्तियों को यह डोज लगाई जा रही है.

पढ़ें: Special: राजनीतिक नियुक्ति के लिए कार्यकर्ताओं के करना होगा उपचुनाव तक इंतजार, प्रदेश कांग्रेस ने अब तक नहीं लिए हैं नाम

बुजुर्गों ने की टीकाकरण की अपील
टीकाकरण में भाग लेने वाले 60 साल से अधिक की आयु के लोगों ने अपील करते हुए कहा है कि जो व्यक्ति टीकाकरण के पात्र हैं, उन्हें आगे आकर टीका लगवाना चाहिए, क्योंकि जितना अधिक टीकाकरण होगा, उतना ही कोरोना के खिलाफ इस जंग में हम आगे बढ़ सकेंगे. इसके अलावा तीसरे चरण के टीकाकरण में 45 साल से अधिक आयु के ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है, जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अब तक प्रदेश में 131728 लोगों का भी टीकाकरण हो चुका है.

पढ़ें: Special: हादसे में पिता हुए लाचार तो खुशबू बन गई उनकी हिम्मत, पढ़ाई के साथ खींच रही घर की भी गाड़ी

जल्द टारगेट पूरा कर लेने का दावा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि तीसरे चरण में काफी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और हमें उम्मीद है कि मार्च माह में जो टारगेट टीकाकरण को लेकर दिया गया है, उसे पूरा कर लेंगे. डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने कहा कि तीसरे चरण के टीकाकरण के दौरान खासतौर पर 60 साल से अधिक की आयु के लोगों ने आगे आकर जिस तरह से अपनी भागीदारी निभाई है, जो काबिले तारीफ है.

Rajasthan News, कोरोना वैक्सीनेशन, बुजुर्गों का टीकाकरण, Corona Vaccination Third Phase
राजस्थान में तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन जारी

जयपुर. राजस्थान में तीसरे चरण में कोरोना टीकाकरण जारी है. 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को तीसरे चरण में शामिल किया गया है. ऐसे में प्रदेश में औसतन हर दिन 1 लाख से अधिक 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं, राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां अब तक सबसे अधिक टीकाकरण किया गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे बुजुर्ग

गौरतलब है कि देशभर का करीब 25 फीसदी वैक्सीनेशन राजस्थान में हो रहा है. प्रदेश के बुजुर्ग इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने की बात कह रहे हैं. 1 मार्च से प्रदेश में तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू किया गया था. इसमें 60 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ था और 13 दिन के अंदर 14 लाख 51 हजार 79 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है यानी हर दिन प्रदेश में 1 लाख से अधिक व्यक्तियों को यह डोज लगाई जा रही है.

पढ़ें: Special: राजनीतिक नियुक्ति के लिए कार्यकर्ताओं के करना होगा उपचुनाव तक इंतजार, प्रदेश कांग्रेस ने अब तक नहीं लिए हैं नाम

बुजुर्गों ने की टीकाकरण की अपील
टीकाकरण में भाग लेने वाले 60 साल से अधिक की आयु के लोगों ने अपील करते हुए कहा है कि जो व्यक्ति टीकाकरण के पात्र हैं, उन्हें आगे आकर टीका लगवाना चाहिए, क्योंकि जितना अधिक टीकाकरण होगा, उतना ही कोरोना के खिलाफ इस जंग में हम आगे बढ़ सकेंगे. इसके अलावा तीसरे चरण के टीकाकरण में 45 साल से अधिक आयु के ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है, जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अब तक प्रदेश में 131728 लोगों का भी टीकाकरण हो चुका है.

पढ़ें: Special: हादसे में पिता हुए लाचार तो खुशबू बन गई उनकी हिम्मत, पढ़ाई के साथ खींच रही घर की भी गाड़ी

जल्द टारगेट पूरा कर लेने का दावा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि तीसरे चरण में काफी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और हमें उम्मीद है कि मार्च माह में जो टारगेट टीकाकरण को लेकर दिया गया है, उसे पूरा कर लेंगे. डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने कहा कि तीसरे चरण के टीकाकरण के दौरान खासतौर पर 60 साल से अधिक की आयु के लोगों ने आगे आकर जिस तरह से अपनी भागीदारी निभाई है, जो काबिले तारीफ है.

Rajasthan News, कोरोना वैक्सीनेशन, बुजुर्गों का टीकाकरण, Corona Vaccination Third Phase
राजस्थान में तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.