ETV Bharat / city

कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन में नगर निगम और यातायात पुलिस का विशेष अभियान - Jaipur Corona News

कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन से आमजन को जोड़ने के लिए नगर निगम प्रशासन ने यातायात पुलिस जयपुर के साथ एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत निगम की ओर से यातायात पुलिस को मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे.

Mass movement against corona,  Jaipur Corona News
नगर निगम और यातायात पुलिस का विशेष अभियान
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 9:53 PM IST

जयपुर. कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन से आमजन को जोड़ने के लिए नगर निगम प्रशासन ने यातायात पुलिस जयपुर के साथ एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत निगम की ओर से यातायात पुलिस को मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें ट्रैफिक सिग्नल पर नियुक्त पुलिस के जवान ऐसे वाहन चालकों और राहगीरों को वितरित करेंगे, जो मास्क नहीं लगाए हुए होंगे.

नगर निगम और यातायात पुलिस का विशेष अभियान

अब तक यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाली ट्रैफिक पुलिस अब मास्क नहीं लगाने वालों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगी और मास्क भी देगी. मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश, ग्रेटर निगमायुक्त दिनेश यादव, हेरिटेज निगम आयुक्त लोकबंधु और यातायात पुलिस उपायुक्त आदर्श संधू ने यादगार के बाहर एक विशेष अभियान की शुरुआत की. यहां मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं स्लोगन लिखे और स्टीकर चिपका कर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को मास्क वितरित किए गए.

पढ़ें- जोधपुर में जन जागरूकता रैली का आयोजन, लोगों को कोरोना के प्रति दिया अहम संदेश

साथ ही ट्रैफिक सिग्नल पर जाकर बिना मास्क लगाए गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को मास्क पहनाए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने कहा कि पुलिस विभाग नगर निगम प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए 5000 मास्क को ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ बिना मास्क घूमने वाले नागरिकों को भी उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने पुलिस विभाग को इस अभियान से जोड़ा है ताकि अभियान एक आंदोलन के रूप में सफल हो.

वहीं, ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव ने कहा कि यातायात पुलिस नगर निगम के साथ इस अभियान से जुड़ी है. निगम प्रशासन हर दिन एक नवाचार कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग, संस्थाएं, विभाग इस आंदोलन से जुड़ सकें और कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो सके. जबकि हेरिटेज नगर निगम आयुक्त लोकबंधु ने कहा कि फिलहाल मास्क ही वैक्सीन है. यही वजह है कि प्रशासन की ओर से पूरे शहर में नो मास्क नो एंट्री का अभियान चला रखा है.

इस दौरान यादगार के बाहर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया. इस आंदोलन से लोगों को जोड़ने के लिए हवामहल जोन उपायुक्त सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में जागरूकता रैली भी आयोजित हुई, जहां निगम और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने पट्टिकाओं के माध्यम से जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाए. साथ ही टेंपो पर स्पीकर लगा कर भी कोरोना से बचाव के संदेश प्रसारित किए गए.

जयपुर. कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन से आमजन को जोड़ने के लिए नगर निगम प्रशासन ने यातायात पुलिस जयपुर के साथ एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत निगम की ओर से यातायात पुलिस को मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें ट्रैफिक सिग्नल पर नियुक्त पुलिस के जवान ऐसे वाहन चालकों और राहगीरों को वितरित करेंगे, जो मास्क नहीं लगाए हुए होंगे.

नगर निगम और यातायात पुलिस का विशेष अभियान

अब तक यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाली ट्रैफिक पुलिस अब मास्क नहीं लगाने वालों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगी और मास्क भी देगी. मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश, ग्रेटर निगमायुक्त दिनेश यादव, हेरिटेज निगम आयुक्त लोकबंधु और यातायात पुलिस उपायुक्त आदर्श संधू ने यादगार के बाहर एक विशेष अभियान की शुरुआत की. यहां मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं स्लोगन लिखे और स्टीकर चिपका कर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को मास्क वितरित किए गए.

पढ़ें- जोधपुर में जन जागरूकता रैली का आयोजन, लोगों को कोरोना के प्रति दिया अहम संदेश

साथ ही ट्रैफिक सिग्नल पर जाकर बिना मास्क लगाए गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को मास्क पहनाए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने कहा कि पुलिस विभाग नगर निगम प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए 5000 मास्क को ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ बिना मास्क घूमने वाले नागरिकों को भी उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने पुलिस विभाग को इस अभियान से जोड़ा है ताकि अभियान एक आंदोलन के रूप में सफल हो.

वहीं, ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव ने कहा कि यातायात पुलिस नगर निगम के साथ इस अभियान से जुड़ी है. निगम प्रशासन हर दिन एक नवाचार कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग, संस्थाएं, विभाग इस आंदोलन से जुड़ सकें और कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो सके. जबकि हेरिटेज नगर निगम आयुक्त लोकबंधु ने कहा कि फिलहाल मास्क ही वैक्सीन है. यही वजह है कि प्रशासन की ओर से पूरे शहर में नो मास्क नो एंट्री का अभियान चला रखा है.

इस दौरान यादगार के बाहर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया. इस आंदोलन से लोगों को जोड़ने के लिए हवामहल जोन उपायुक्त सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में जागरूकता रैली भी आयोजित हुई, जहां निगम और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने पट्टिकाओं के माध्यम से जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाए. साथ ही टेंपो पर स्पीकर लगा कर भी कोरोना से बचाव के संदेश प्रसारित किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.