जयपुर/झारखंड (कोडरमा): ओडिशा के तट से टकरा रहे चक्रवाती तूफान यास को लेकर जहां कोडरमा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है तो वहीं कोडरमा स्टेशन पर भी विशेष सावधानियां बरती गई हैं. चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए कोडरमा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ियों के चक्कों को जंजीरों से बांध दिया गया है. साथ ही मालगाड़ियों के पहिए के नीचे ओट भी लगा दिए गए हैं ताकि चक्रवाती तूफान के कारण मालगाड़ियों के पहिये पटरी से न उतर पाएं या मालगाड़ी ट्रेन तूफान की वजह से आगे पीछे न हिल पाएं.
27 मई तक के लिए कई ट्रेनें रद्द
चक्रवाती तूफान के कारण कोडरमा स्टेशन पर जहां सन्नाटा पसरा है वहीं, कोडरमा स्टेशन से होकर बंगाल और ओडिशा जाने वाली भुवनेश्वर राजधानी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, अजमेर सियालदह, शिप्रा एक्सप्रेस, नीनांचल एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों को 27 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः गहलोत खेमे में बगावती सुर : एक और असंतुष्ट विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा, भेदभाव के आरोप
इसके साथ ही स्टेशन पर एक स्पेशल ओवर हेड वायर मरम्मत यान को खड़ा किया गया है ताकि तूफान के कारण अगर किसी तरह का नुकसान हो तो तुरंत ओवर हेड तार की मरम्मत की जा सके और हावड़ा नई दिल्ली रेल लाइन पर किसी तरह का ट्रेन परिचालन बाधित न हो सके.
कोडरमा में चक्रवाती तूफान का असर भी दिखने लगा है. आज सुबह से जहां आसमान में काले बादल छाए हुए हैं वहीं सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में रहें. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन और विद्युत विभाग को अलर्ट मोड में रखा है. साथ ही जितने भी सरकारी और निजी अस्पताल हैं उन्हें 24 घंटे बिजली का इंतजाम करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि चक्रवाती तूफान से होने वाले परेशानियों से निपटा जा सके.