जयपुर. राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा विधायकों की अहम बैठक होनेवाली है. बैठक में शामिल होने वाले तमाम विधायक और सदस्यों के लिए इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इन्हीं इंतजाम का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय के मुख्य द्वार से लेकर सभागार के अंदर प्रवेश करने से पहले के द्वार तक कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. भाजपा मुख्यालय में प्रवेश करने वाले तमाम विधायकों को पहले मेन गेट पर रखें साबुन और पानी से हाथ धोने होंगे. साथ ही यहां रखे सैनिटाइजर से हाथ साफ करके अंदर आना होगा. इस दौरान उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी. जिससे मेन गेट पर ही पता चल जाए कि कोई विधायक ऐसा तो नहीं अंदर आ रहा, जिसका तापमान निर्धारित डिग्री से अधिक हो.
यह भी पढ़ें. राज्यसभा चुनाव: भाजपा विधायक दल की बैठक आज, पांच सितारा होटल में होगी 'बाड़ाबंदी'
इसके बाद जैसे ही विधायक या कोई भी अन्य नेता या कार्यकर्ता मुख्यालय भवन के द्वार पर पहुंचेंगे, वहां मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी. मुख्य द्वार पर पूरी एक मेडिकल टीम बैठाई गई है जो विधायकों की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर पल्स तक की जांचेगी.
यह भी पढ़ें. समझौता लागू नहीं होने से गुर्जर संघर्ष समिति नाराज, सरकार ने गठित की 4 मंत्रियों की समिति
वहीं, मुख्यालय में आनेवाले तमाम विधायकों के हाथ वापस साफ कराए जा रहे हैं. इनके मुंह पर मास्क नहीं है तो इन्हें मास्क की भी दिया जा रहा है. मकसद साफ है कि जो विधायक प्रदेश भाजपा मुख्यालय के भीतर प्रवेश कर रहा है. उसे पहले ही इस मेडिकल परीक्षण से गुजार लिया जाए. जिससे पता चल जाए कि कोई विधायक स्वास्थ्य की दृष्टि से कमजोर तो नहीं है या किसी में इस प्रकार के लक्षण तो नहीं है. जिससे बैठक में शामिल होने के बाद अन्य विधायक भी संक्रमित हो सकते हैं.