नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिणी जिला पुलिस की साइबर सेल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू के साथ ठगी करने वाले शख्स को राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संजय बारू ने शराब खरीदने के लिए गूगल पर ऑनलाइन सर्च किया था. जहां उन्हें एक ऐड नजर आया. जब संजय बारू ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो, आरोपी ने संजय बारू से अपने खाते में 24 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए और उसके बाद अपना मोबाइल ऑफ कर लिया.
बैंक डिटेल्स के जरिए पकड़ में आया आरोपी
साउथ दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान से गिरफ्तार आरोपी का नाम आकिब जावेद है. जो बेहद शातिर तरीके से इन घटनाओं को अंजाम देता था. उसके देश के अन्य शहरों में फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर कई बैंक खाते भी हैं, जिसमें लोगों द्वारा पैसे डाले जाते थे. उस पैसे को दूसरे अकाउंट से तीसरे और तीसरे अकाउंट से चौथे अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया जाता था और फिर उस पैसे को निकाला जाता था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल डिटेल्स और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने आरोपी आकिब जावेद को राजस्थान से गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि अब तक कितने लोगों के साथ उसने धोखाधड़ी की है.
इन पदों पर कर चुके हैं काम
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहने के साथ-साथ संजय बारू इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के महासचिव पद पर काम कर चुके हैं और अप्रैल 2018 में उन्होंने इस्तीफा दिया था. इसके अलावा वह इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज के जियो इकोनॉमिक्स एंड स्ट्रेटेजी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं.