ETV Bharat / city

Soumya Gurjar Controversy : सौम्या गुर्जर के पदभार ग्रहण करने की सुगबुगाहट, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ ग्रेटर निगम मुख्यालय - BJP About SC Verdict On Soumya Gurjar

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को मेयर की कुर्सी पर चेहरा बदल हो सकता है. सौम्या गुर्जर एक बार फिर (Soumya Gurjar Controversy) महापौर की कुर्सी पर बैठने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि, यहां बीजेपी की ही शील धाभाई बतौर कार्यवाहक महापौर काम देख रही हैं और अभी राज्य सरकार की ओर से कराई जा रही न्यायिक जांच भी पूरी नहीं हुई है. इस स्थिति में यहां कोई बड़ा विवाद या खींचतान न हो, इसे मद्देनजर रखते हुए ग्रेटर नगर निगम का मुख्यालय पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

Controversy Over Greater Municipal Corporation Mayor
सौम्या गुर्जर के पदभार ग्रहण करने की सुगबुगाहट
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 3:28 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम के महापौर पद से निलंबन मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला (SC Verdict On Soumya Gurjar) आने के बाद सौम्या गुर्जर के दोबारा महापौर की सीट पर बैठने का रास्ता साफ हो गया है. उधर कोर्ट स्टे के बाद सरकार भी दोबारा सक्रिय हो गई है. अब सौम्या गुर्जर के खिलाफ चल रही न्यायिक जांच पर फोकस किया जा रहा है. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे बढ़ेगी. इससे पहले बुधवार को ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय सौम्या गुर्जर के पदभार ग्रहण करने की सुगबुगाहट के बीच पुलिस छावनी में तब्दील होता दिखा.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निगम प्रशासन की रिक्वेस्ट पर यहां ज्योति नगर थाना पुलिस और अशोक नगर सर्किल पुलिस (Police Force on Greater Nigam Headquarter) तैनात की गई है. हालांकि, यहां किसी तरह के प्रदर्शन की सूचना नहीं है और जहां तक सवाल सौम्या गुर्जर के महापौर पद भार ग्रहण करने का है, तो इसकी जानकारी उनके पास नहीं.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ ग्रेटर निगम मुख्यालय...

हाल ही में 31 जनवरी को ही राज्य सरकार ने कार्यवाहक मेयर शील धाभाई के कार्यकाल को अगले 60 दिन के लिए बढ़ाया गया. सरकार ने धाभाई का कार्यकाल चौथी बार बढ़ाया. इससे पहले निलंबित पार्षदों सहित बीजेपी के पार्षद और ग्रेटर नगर निगम की विभिन्न समितियों के चेयरमैन सौम्या गुर्जर के घर पर जश्न मनाते हुए भी नजर आए थे. उन्होंने सौम्या गुर्जर को हटाने को षड्यंत्र बताते हुए (Controversy Over Greater Municipal Corporation Mayor) कहा था कि आखिरकार सात महीने बाद सत्य की जीत हुई.

पढ़ें : BJP praises SC Verdict On Soumya Gurjar : सौम्या गुर्जर प्रकरण में SC के निर्णय पर बोले भाजपा नेता-यह BJP की नैतिक जीत

पढ़ें : SC Verdict On Soumya Gurjar : सौम्या गुर्जर की वापसी के रास्ते खुले, BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, सौम्या पहुंची कैला देवी के दर

क्या है विवाद...
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 6 जून को सौम्या गुर्जर को मेयर पद से और अन्य तीन पार्षदों को आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ हुए विवाद के बाद निलंबित कर दिया था. इस निलंबन के बाद राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच भी शुरू करवा दी. सरकार के निलंबन के फैसले को सौम्या गुर्जर ने राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण में न्यायिक जांच होने तक दखल देने और निलंबन के आदेशों पर स्टे देने से इंकार कर दिया. हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद सौम्या गुर्जर के समर्थन में बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में (BJP About SC Verdict On Soumya Gurjar) इस मामले को चुनौती दी थी.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम के महापौर पद से निलंबन मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला (SC Verdict On Soumya Gurjar) आने के बाद सौम्या गुर्जर के दोबारा महापौर की सीट पर बैठने का रास्ता साफ हो गया है. उधर कोर्ट स्टे के बाद सरकार भी दोबारा सक्रिय हो गई है. अब सौम्या गुर्जर के खिलाफ चल रही न्यायिक जांच पर फोकस किया जा रहा है. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे बढ़ेगी. इससे पहले बुधवार को ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय सौम्या गुर्जर के पदभार ग्रहण करने की सुगबुगाहट के बीच पुलिस छावनी में तब्दील होता दिखा.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निगम प्रशासन की रिक्वेस्ट पर यहां ज्योति नगर थाना पुलिस और अशोक नगर सर्किल पुलिस (Police Force on Greater Nigam Headquarter) तैनात की गई है. हालांकि, यहां किसी तरह के प्रदर्शन की सूचना नहीं है और जहां तक सवाल सौम्या गुर्जर के महापौर पद भार ग्रहण करने का है, तो इसकी जानकारी उनके पास नहीं.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ ग्रेटर निगम मुख्यालय...

हाल ही में 31 जनवरी को ही राज्य सरकार ने कार्यवाहक मेयर शील धाभाई के कार्यकाल को अगले 60 दिन के लिए बढ़ाया गया. सरकार ने धाभाई का कार्यकाल चौथी बार बढ़ाया. इससे पहले निलंबित पार्षदों सहित बीजेपी के पार्षद और ग्रेटर नगर निगम की विभिन्न समितियों के चेयरमैन सौम्या गुर्जर के घर पर जश्न मनाते हुए भी नजर आए थे. उन्होंने सौम्या गुर्जर को हटाने को षड्यंत्र बताते हुए (Controversy Over Greater Municipal Corporation Mayor) कहा था कि आखिरकार सात महीने बाद सत्य की जीत हुई.

पढ़ें : BJP praises SC Verdict On Soumya Gurjar : सौम्या गुर्जर प्रकरण में SC के निर्णय पर बोले भाजपा नेता-यह BJP की नैतिक जीत

पढ़ें : SC Verdict On Soumya Gurjar : सौम्या गुर्जर की वापसी के रास्ते खुले, BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, सौम्या पहुंची कैला देवी के दर

क्या है विवाद...
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 6 जून को सौम्या गुर्जर को मेयर पद से और अन्य तीन पार्षदों को आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ हुए विवाद के बाद निलंबित कर दिया था. इस निलंबन के बाद राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच भी शुरू करवा दी. सरकार के निलंबन के फैसले को सौम्या गुर्जर ने राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण में न्यायिक जांच होने तक दखल देने और निलंबन के आदेशों पर स्टे देने से इंकार कर दिया. हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद सौम्या गुर्जर के समर्थन में बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में (BJP About SC Verdict On Soumya Gurjar) इस मामले को चुनौती दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.