ETV Bharat / city

सोनिया गांधी के साथ बैठक में VC से जुड़ेंगे CM गहलोत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा - राजस्थान हिंदी न्यूज

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को JEE और NEET की परीक्षाओं को लेकर VC करेंगी. जिसमें वे कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के साथ ही गैर BJP समर्थित मुख्यमंत्रियों से बात करेंगी.

राजस्थान कांग्रेस, Jaipur news
सोनिया गांधी की JEE और NEET को लेकर VC
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 10:36 AM IST

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह और भूपेश बघेल के साथ ही ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन और उद्धव ठाकरे से 2:30 बजे जुड़ सकती है. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्यों का बकाया जीएसटी भी एक मुद्दा रहेगा.

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) की ओर से JEE और NEET की तारीखों के ऐलान के बाद छात्र कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव के चलते इन परीक्षाओं का विरोध कर रहे हैं. जेईई मेंस 1 से 6 सितंबर तक और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी लेकिन छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि ऐसे समय जब कोरोना तेजी से फैल रहा है, उस समय यह परीक्षाएं करवाना सही नहीं है. इस मामले में और राजनीतिक दल भी विरोध में खड़े चुके हैं.

कांग्रेस पार्टी के लगभग सभी नेता इन परीक्षाओं की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की इस मामले पर बुधवार की दोपहर 2:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रस्तावित है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तो बात करेंगी. इसके साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात करेंगी.

यह भी पढ़ें. JEE और NEET की परीक्षा से पहले बच्चों में कोरोना ना फैले इसकी पुख्ता व्यवस्था करे केंद्र: शिक्षा मंत्री

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मुख्य मुद्दा तो नीट और जेईई परीक्षाएं होंगी लेकिन इसके साथ ही एक मुद्दा इसमें राज्यों का केंद्र पर बकाया जीएसटी भी होगा. हालांकि, अभी यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रस्तावित है.

राजस्थान में 1 लाख 38 हजार छात्र नीट में होंगे शामिल

बता दें कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान वह तीसरा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा नीट की परीक्षा देने वाले छात्र हैं. महाराष्ट्र में 2 लाख 28 हजार, उत्तर प्रदेश में 1 लाख 54 तो वहीं राजस्थान में 1 लाख 38 हजार छात्र ऐसे हैं, जो नीट की परीक्षा में बैठेंगे. नीट परीक्षा में देशभर के कुल 15 लाख 97 हजार तो वहीं जेईई की परीक्षा में 8 लाख 58 हजार स्टूडेंट परीक्षा देंगे.

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह और भूपेश बघेल के साथ ही ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन और उद्धव ठाकरे से 2:30 बजे जुड़ सकती है. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्यों का बकाया जीएसटी भी एक मुद्दा रहेगा.

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) की ओर से JEE और NEET की तारीखों के ऐलान के बाद छात्र कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव के चलते इन परीक्षाओं का विरोध कर रहे हैं. जेईई मेंस 1 से 6 सितंबर तक और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी लेकिन छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि ऐसे समय जब कोरोना तेजी से फैल रहा है, उस समय यह परीक्षाएं करवाना सही नहीं है. इस मामले में और राजनीतिक दल भी विरोध में खड़े चुके हैं.

कांग्रेस पार्टी के लगभग सभी नेता इन परीक्षाओं की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की इस मामले पर बुधवार की दोपहर 2:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रस्तावित है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तो बात करेंगी. इसके साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात करेंगी.

यह भी पढ़ें. JEE और NEET की परीक्षा से पहले बच्चों में कोरोना ना फैले इसकी पुख्ता व्यवस्था करे केंद्र: शिक्षा मंत्री

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मुख्य मुद्दा तो नीट और जेईई परीक्षाएं होंगी लेकिन इसके साथ ही एक मुद्दा इसमें राज्यों का केंद्र पर बकाया जीएसटी भी होगा. हालांकि, अभी यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रस्तावित है.

राजस्थान में 1 लाख 38 हजार छात्र नीट में होंगे शामिल

बता दें कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान वह तीसरा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा नीट की परीक्षा देने वाले छात्र हैं. महाराष्ट्र में 2 लाख 28 हजार, उत्तर प्रदेश में 1 लाख 54 तो वहीं राजस्थान में 1 लाख 38 हजार छात्र ऐसे हैं, जो नीट की परीक्षा में बैठेंगे. नीट परीक्षा में देशभर के कुल 15 लाख 97 हजार तो वहीं जेईई की परीक्षा में 8 लाख 58 हजार स्टूडेंट परीक्षा देंगे.

Last Updated : Aug 26, 2020, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.