जयपुर. सोमवार ( Somvar Ke Upay) का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. मान्यता है कि सोमवार को अगर भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.
मान्यता के अनुसार, भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) को खुश करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करने के बाद उनकी आराधना करनी चाहिए. इस दिन भगवान शंकर (Bhagwan Shankar) के साथ माता पार्वती (Mata Parvati) और नंदी (Nandi) को गंगाजल (Gangajal) चढ़ाना चाहिए.
पढ़ें- कैसे प्रसन्न हों सूर्यदेव: आज करें आज कुछ खास उपाय, खुलेगी किस्मत बढ़ेगा मान-सम्मान
मान्यता के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ (Worship of Lord Shiva) को कुछ चीजें अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन शिवजी पर खास तौर से चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाने चाहिए. ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं. इन्हें चढ़ाने पर भोलेनाथ खुश होकर अपनी कृपा बरसाते हैं.
इन चीजों से है भोलेनाथ को प्रेम
- भगवान शिव को पूजा के दौरान चावल अर्पित करें,
- ध्यान रखें चावल के दाने टूटे हुए न हो
- पूजा करते वक्त कभी काले वस्त्र धारण न करें.
- हरे रंग का वस्त्र पहनकर पूजा कर सकते हैं.
- पूजा के दौरान केसरिया, पीला, लाल और सफेद वस्त्र धारण कर सकते हैं.
सोमवार के दिन करें ये उपाय
- सोमवार के दिन भोलेनाथ को चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं.
- सोमवार के दिन शिव जी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए.
- इसके बाद धूप, दीप से आरती करके सभी को प्रसाद दें.
- मन की मुरादें पूरी करने के लिए औप सभी तरह के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन नहा कर शिवजी की अराधना करें.
- सोमवार के दिन शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें
- भगवान शिव पर केतकी का फूल कभी नहीं चढ़ाना चाहिए.
- तुलसी के पत्ते शिवलिंग पर न चढ़ाएं
- शिवलिंग पर शंख से जल भी न चढ़ाएं.
- शिवलिंग पर हल्दी और कुमकुम न चढ़ाएं.
- भगवान शंकर को पुराना या बासी फूल कभी भी अर्पित ना करें.