ETV Bharat / city

नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक कार्य के चलते कुछ ट्रेनें रद्द, तो कुछ आंशिक रद्द - जयपुर न्यूज

रेलवे प्रशासन की ओर से बागड़ग्राम-सेंदड़ा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य होने के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, तो कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी.

जयपुर न्यूज, jaipur news
नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:40 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर मंडल के अजमेर-मारवाड़ रेलखंड पर 11 फरवरी से 25 फरवरी तक बागड़ग्राम-सेंदड़ा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य होने के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है.इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

पढ़ें- प्रदेश में जल्द ही नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी सरकार: सीएम गहलोत

इस नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है वह निष्चित समय के लिए ही है.

जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है वे निम्न हैं-

  • गाड़ी संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय 23 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा- रतलाम -चित्तौड़गढ़ -अजमेर होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12989 दादर -अजमेर 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा- रतलाम-चित्तौड़गढ़- अजमेर से होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 14311 बरेली-न्यूभुज 22 व 25 फरवरी को फुलेरा -मेड़ता रोड -जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन से होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 14312 न्यूभुज- बरेली 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन- जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा से होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 14321 बरेली- न्यूभुज 23 व 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग फुलेरा- मेड़ता रोड -जोधपुर -मारवाड़ जंक्शन से होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 14322 न्यू भुज- बरेली 22 व 23 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर- मेड़ता रोड- फुलेरा से होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम 15 ,16 व 21 से 25 फरवरी तक अपने परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड- डेगाना- रतनगढ़-लोहारु -रेवाड़ी होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम -जैसलमेर 20 से 24 फरवरी तक अपने परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी -लोहारू- रतनगढ़- डेगाना- मेड़ता रोड -जोधपुर होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 23 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन- जोधपुर- मेड़ता रोड -फुलेरा होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय 11, 15, 18, 22 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद- आनंद- गोदरा- रतलाम- चंदेरिया -अजमेर- फुलेरा -रींगस-रेवाड़ी होकर होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस फुलेरा -अजमेर-चंदेरिया- रतलाम- गोधरा-आनंद -अहमदाबाद होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 13 व 14 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद- आनंद-गोधरा- रतलाम -चंदेरिया -अजमेर होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर 23 व 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस- फुलेरा- अजमेर- चंदेरिया-रतलाम-गोदरा -आनंद -अहमदाबाद होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19401 अहमदाबाद-लखनऊ ट्रेन 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन -जोधपुर- मेड़ता रोड- फुलेरा होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19403 अहमदाबाद- सुल्तानपुर 25 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर- मेड़ता रोड फुलेरा -रींगस- रेवाड़ी होकर जाएगी.

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर मंडल के अजमेर-मारवाड़ रेलखंड पर 11 फरवरी से 25 फरवरी तक बागड़ग्राम-सेंदड़ा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य होने के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है.इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

पढ़ें- प्रदेश में जल्द ही नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी सरकार: सीएम गहलोत

इस नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है वह निष्चित समय के लिए ही है.

जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है वे निम्न हैं-

  • गाड़ी संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय 23 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा- रतलाम -चित्तौड़गढ़ -अजमेर होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12989 दादर -अजमेर 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा- रतलाम-चित्तौड़गढ़- अजमेर से होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 14311 बरेली-न्यूभुज 22 व 25 फरवरी को फुलेरा -मेड़ता रोड -जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन से होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 14312 न्यूभुज- बरेली 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन- जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा से होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 14321 बरेली- न्यूभुज 23 व 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग फुलेरा- मेड़ता रोड -जोधपुर -मारवाड़ जंक्शन से होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 14322 न्यू भुज- बरेली 22 व 23 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर- मेड़ता रोड- फुलेरा से होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम 15 ,16 व 21 से 25 फरवरी तक अपने परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड- डेगाना- रतनगढ़-लोहारु -रेवाड़ी होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम -जैसलमेर 20 से 24 फरवरी तक अपने परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी -लोहारू- रतनगढ़- डेगाना- मेड़ता रोड -जोधपुर होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 23 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन- जोधपुर- मेड़ता रोड -फुलेरा होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय 11, 15, 18, 22 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद- आनंद- गोदरा- रतलाम- चंदेरिया -अजमेर- फुलेरा -रींगस-रेवाड़ी होकर होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस फुलेरा -अजमेर-चंदेरिया- रतलाम- गोधरा-आनंद -अहमदाबाद होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 13 व 14 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद- आनंद-गोधरा- रतलाम -चंदेरिया -अजमेर होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर 23 व 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस- फुलेरा- अजमेर- चंदेरिया-रतलाम-गोदरा -आनंद -अहमदाबाद होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19401 अहमदाबाद-लखनऊ ट्रेन 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन -जोधपुर- मेड़ता रोड- फुलेरा होकर जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19403 अहमदाबाद- सुल्तानपुर 25 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर- मेड़ता रोड फुलेरा -रींगस- रेवाड़ी होकर जाएगी.
Intro:जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर मंडल के अजमेर- मारवाड़ रेलखंड पर 11 फरवरी से 25 फरवरी तक बागड़ग्राम-सेंदड़ा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य होने के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के कारण कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई है कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है वह निष्चित समय के लिए ही है।


Body:जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है वे निम्न है-
1. गाड़ी संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय 23 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा- रतलाम -चित्तौड़गढ़ -अजमेर होकर जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 12989 दादर -अजमेर 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा- रतलाम-चित्तौड़गढ़- अजमेर से होकर जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 14311 बरेली-न्यूभुज 22 व 25 फरवरी को फुलेरा -मेड़ता रोड -जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन से होकर जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 14312 न्यूभुज- बरेली 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन- जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा से होकर जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 14321 बरेली- न्यूभुज 23 व 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग फुलेरा- मेड़ता रोड -जोधपुर -मारवाड़ जंक्शन से होकर जाएगी
6. गाड़ी संख्या 14322 न्यू भुज- बरेली 22 व 23 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर- मेड़ता रोड- फुलेरा से होकर जाएगी.।
7. गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम 15 ,16 व 21 से 25 फरवरी तक अपने परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड- डेगाना- रतनगढ़-लोहारु -रेवाड़ी होकर जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम -जैसलमेर 20 से 24 फरवरी तक अपने परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी -लोहारू- रतनगढ़- डेगाना- मेड़ता रोड -जोधपुर होकर जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 23 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन- जोधपुर- मेड़ता रोड -फुलेरा होकर जाएगी।
10 गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय 11, 15, 18, 22 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद- आनंद- गोदरा- रतलाम- चंदेरिया -अजमेर- फुलेरा -रींगस-रेवाड़ी होकर होकर जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस फुलेरा -अजमेर-चंदेरिया- रतलाम- गोधरा-आनंद -अहमदाबाद होकर जाएगी।
12. गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 13 व 14 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद- आनंद-गोधरा- रतलाम -चंदेरिया -अजमेर होकर जाएगी
13. गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर 23 व 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस- फुलेरा- अजमेर- चंदेरिया-रतलाम-गोदरा -आनंद -अहमदाबाद होकर जाएगी
14. गाड़ी संख्या 19401 अहमदाबाद-लखनऊ ट्रेन 24 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन -जोधपुर- मेड़ता रोड- फुलेरा होकर जाएगी
15. गाड़ी संख्या 19403 अहमदाबाद- सुल्तानपुर 25 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर- मेड़ता रोड फुलेरा -रींगस- रेवाड़ी होकर जाएगी।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.