ETV Bharat / city

राजस्थान में बारिश का कहर : पटरियां हवा में झूली, लाखों यात्रियों का आना-जाना अटका, सांसद बेनीवाल भी फंसे

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश (Rain) और जलजमाव (Waterlogging) के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द (Train canceled) कर दिया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है. जोधपुर रेल मंडल के कुचामन सिटी स्टेशन के पास गुढ़ा गोविंदी मारवाड़ में भारी बारिश के चलते रेल की पटरियों के नीचे से रेत बह जाने से यातायात ठप हो गया है.

Heavy Rain in jaipur
Heavy Rain in jaipur
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 1:28 PM IST

जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार रात से ही कई जगह पर जोरदार बारिश (Rain) हो रही है. तेज बारिश होने और रेलवे ट्रैक खराब होने के कारण रेलवे यातायात (Indian Railways) भी ठप हो गया है. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए हैं, तो वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया है.

जहां जोधपुर मंडल के गुढा-गोविंदी मारवाड़ रेलखंड के मध्य बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के चलते रेल की पटरियों के नीचे से रेत बह जाने से यातायात ठप हुआ है. इसके चलते जोधपुर से जयपुर होकर चलने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने आंशिक रद्द किया है और कई गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.

पटरियों के नीचे से मिट्टी बारिश के पानी में बही

पढ़ें- राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 151 अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी

जयपुर और नागौर जिले में भारी बरसात के कारण गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के नीचे से मिट्टी ढह गया है. जिसके कारण जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग बाधित हो गया है. ऐसे में इस रुट की सभी गाड़ियों को डेगाना, रतनगढ़, चूरू होकर निकाला जाएगा. रेलमार्ग बाधित होने के कारण मंडोर एक्सप्रेस में दिल्ली से मेड़ता रोड जा रहे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी सांभर स्टेशन पर अटक गए हैं.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर खुद के सांभर रेलवे स्टेशन पर अटकने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि, मंडोर एक्सप्रेस से दिल्ली से मेड़ता रोड आ रहा था. सांभर से आगे तेज बारिश से पटरियों पर पानी भरने के कारण गाड़ियों का संचालन बहाल होने में समय लगेगा. ट्रेन से उतरकर यात्रियों से मुलाकात की. ज्यादा समय से ट्रेन खड़ी होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जोधपुर मंडल के फुलेरा-मेड़ता रेलखंड के गुढा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के बीच बारिश के कारण ट्रैक पर पानी आने से वाश आउट हो गया है. इस कारण इस रेलखंड में रेल यातायात प्रभावित हुआ है. रेलसेवाओं को मार्ग परिवर्तित और आंशिक रद्द किया जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 5 IAS अफसरों के तबादले, प्रतापसिंह खाचरियावास से सामंजस्य नहीं बैठाने वाले राजेश्वर सिंह को भी बदला

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 02448, जयपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी.

2. गाड़ी संख्या 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

3. गाड़ी संख्या 09458, दिल्ली-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 08244, भगत की कोठी-बिलासपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

5. गाडी संख्या 04661, बाड़मेर-जम्मू तवी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़-रेवाडी होकर संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 02459, जोधपुर-इंदौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

7. गाड़ी संख्या 06053, मदुरई-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

8. गाड़ी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

9. गाड़ी संख्या 04854, जोधपुर-वाराणसी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-मदार-जयपुर होकर संचालित होगी.

10. गाड़ी संख्या 04863, जोधपुर-इंदौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी.

11. गाड़ी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी.

आंशिक रद्द/रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 09719, जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को गुढा तक संचालित की जाएगी.

2. गाड़ी संख्या 09720, सूरतगढ़-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को बीकानेर तक संचालित की जाएगी.

3. गाड़ी संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को रद्द रहेगी.

पढ़ें- माकन की रायशुमारी के बाद चुनावी घोषणा पत्र पर मंथन आज, तैयार होगा गहलोत सरकार का रिपोर्ट कार्ड

ट्रेन में थे सांसद लेकिन फिर भी नहीं हो पाई वैकल्पिक व्यवस्था

जयपुर से जोधपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. सबसे ज्यादा असर सांभर रेलवे ट्रैक पर देखने को मिला है. जहां सांसद हनुमान बेनीवाल जयपुर से जोधपुर के लिए ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, लेकिन ट्रेन में सांभर के आगे ट्रैक पर जबरदस्त जलभराव होने के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया, जिसके चलते सांसद हनुमान बेनीवाल हनुमान बेनीवाल बीच में ही अटक गए. जिसके बाद उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.

रि-स्टोरेशन का कार्य शुरू

बारिश से रेल सेवाएं प्रभावित होने के बाद रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटरियों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद जोधपुर मंडल के गुड़ा गोविंदी मारवाड़ रेलखंड के मध्य मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं का रीस्टोरेशन कर दिया गया है. चार रेल सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है.

रि-स्टोरेशन रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान)

1. गाड़ी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी.

2. गाड़ी संख्या 04863, वाराणसी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी.

3. गाड़ी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी.

जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार रात से ही कई जगह पर जोरदार बारिश (Rain) हो रही है. तेज बारिश होने और रेलवे ट्रैक खराब होने के कारण रेलवे यातायात (Indian Railways) भी ठप हो गया है. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए हैं, तो वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया है.

जहां जोधपुर मंडल के गुढा-गोविंदी मारवाड़ रेलखंड के मध्य बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के चलते रेल की पटरियों के नीचे से रेत बह जाने से यातायात ठप हुआ है. इसके चलते जोधपुर से जयपुर होकर चलने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने आंशिक रद्द किया है और कई गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.

पटरियों के नीचे से मिट्टी बारिश के पानी में बही

पढ़ें- राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 151 अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी

जयपुर और नागौर जिले में भारी बरसात के कारण गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के नीचे से मिट्टी ढह गया है. जिसके कारण जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग बाधित हो गया है. ऐसे में इस रुट की सभी गाड़ियों को डेगाना, रतनगढ़, चूरू होकर निकाला जाएगा. रेलमार्ग बाधित होने के कारण मंडोर एक्सप्रेस में दिल्ली से मेड़ता रोड जा रहे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी सांभर स्टेशन पर अटक गए हैं.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर खुद के सांभर रेलवे स्टेशन पर अटकने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि, मंडोर एक्सप्रेस से दिल्ली से मेड़ता रोड आ रहा था. सांभर से आगे तेज बारिश से पटरियों पर पानी भरने के कारण गाड़ियों का संचालन बहाल होने में समय लगेगा. ट्रेन से उतरकर यात्रियों से मुलाकात की. ज्यादा समय से ट्रेन खड़ी होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जोधपुर मंडल के फुलेरा-मेड़ता रेलखंड के गुढा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के बीच बारिश के कारण ट्रैक पर पानी आने से वाश आउट हो गया है. इस कारण इस रेलखंड में रेल यातायात प्रभावित हुआ है. रेलसेवाओं को मार्ग परिवर्तित और आंशिक रद्द किया जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 5 IAS अफसरों के तबादले, प्रतापसिंह खाचरियावास से सामंजस्य नहीं बैठाने वाले राजेश्वर सिंह को भी बदला

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 02448, जयपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी.

2. गाड़ी संख्या 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

3. गाड़ी संख्या 09458, दिल्ली-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 08244, भगत की कोठी-बिलासपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

5. गाडी संख्या 04661, बाड़मेर-जम्मू तवी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़-रेवाडी होकर संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 02459, जोधपुर-इंदौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

7. गाड़ी संख्या 06053, मदुरई-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

8. गाड़ी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

9. गाड़ी संख्या 04854, जोधपुर-वाराणसी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-मदार-जयपुर होकर संचालित होगी.

10. गाड़ी संख्या 04863, जोधपुर-इंदौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी.

11. गाड़ी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.07.21 को परिवर्तित मार्ग वाया मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित होगी.

आंशिक रद्द/रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 09719, जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को गुढा तक संचालित की जाएगी.

2. गाड़ी संख्या 09720, सूरतगढ़-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को बीकानेर तक संचालित की जाएगी.

3. गाड़ी संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.07.21 को रद्द रहेगी.

पढ़ें- माकन की रायशुमारी के बाद चुनावी घोषणा पत्र पर मंथन आज, तैयार होगा गहलोत सरकार का रिपोर्ट कार्ड

ट्रेन में थे सांसद लेकिन फिर भी नहीं हो पाई वैकल्पिक व्यवस्था

जयपुर से जोधपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. सबसे ज्यादा असर सांभर रेलवे ट्रैक पर देखने को मिला है. जहां सांसद हनुमान बेनीवाल जयपुर से जोधपुर के लिए ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, लेकिन ट्रेन में सांभर के आगे ट्रैक पर जबरदस्त जलभराव होने के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया, जिसके चलते सांसद हनुमान बेनीवाल हनुमान बेनीवाल बीच में ही अटक गए. जिसके बाद उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.

रि-स्टोरेशन का कार्य शुरू

बारिश से रेल सेवाएं प्रभावित होने के बाद रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटरियों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद जोधपुर मंडल के गुड़ा गोविंदी मारवाड़ रेलखंड के मध्य मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं का रीस्टोरेशन कर दिया गया है. चार रेल सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है.

रि-स्टोरेशन रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान)

1. गाड़ी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी.

2. गाड़ी संख्या 04863, वाराणसी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी.

3. गाड़ी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित मार्ग से संचालित होगी.

Last Updated : Jul 31, 2021, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.