जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी की टीम बुधवार प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी. सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एसओजी की ओर से एफआईआर दर्ज करते हुए संजय जैन को गिरफ्तार किया गया था. जिससे प्रकरण में पूछताछ भी की गई थी और बाद में उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
एसओजी की ओर से कोर्ट से आरोपी संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करने की परमिशन ली गई है और बुधवार को देर शाम तक एसओजी की टीम संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी. वर्तमान में संजय जैन न्यायिक अभिरक्षा में है और जेल में बंद है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि विशेष अनुमति लेकर एसओजी की टीम जेल में ही संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी.
पढ़ेंः SOG की FIR रद्द कराने के लिए HC पहुंचे बागी विधायक भंवर लाल शर्मा
इसके साथ ही विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो टेप की जांच करने और प्रकरण में नामजद विधायकों के बयान दर्ज करने और पूछताछ करने के लिए एसओजी की तीसरी टीम मानेसर में कैंप कर रही है. एसओजी के डीएसपी नीरज पाठक के नेतृत्व में एसओजी की तीसरी टीम मानेसर पहुंची है. हालांकि एसओजी की जांच में हरियाणा पुलिस एक बहुत बड़ा रोड़ा बनी हुई है.
पढ़ेंः सियासी संग्राम के बीच राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने की राज्यपाल से मुलाकात
एसओजी टीम को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस का भारी जाब्ता अलग-अलग स्थानों पर तैनात है जो एसओजी टीम को उन रिसॉर्ट या होटल तक नहीं पहुंचने दे रहा जहां पर विधायक रुके हुए हैं. हालांकि एसओजी टीम भी हार नहीं मान रही है और लगातार प्रकरण में विधायकों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है.