जयपुर. लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा रद्द होने के फर्जी आदेश को सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद प्रकरण की जांच एसओजी को सौंपी गई है. दरअसल, शनिवार को सोशल मीडिया पर एक फर्जी आदेश की कॉपी वायरल की गई. जिसमें 19 सितंबर को आयोजित हुई लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा को रद्द किए जाने की बात लिखी थी और साथ ही परीक्षा की नई तिथि कुछ समय बाद जारी करने की बात भी लिखी गई थी.
सोशल मीडिया पर यह फर्जी आदेश वायरल होने के साथ ही लोगों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब लोगों ने आरपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सर्च किया तो वहां इस तरह का कोई भी आदेश नहीं पाया गया. वहीं सोशल मीडिया पर जो फर्जी आदेश वायरल किया गया, उसमें बकायदा आरपीएससी के अध्यक्ष के हस्ताक्षर और आदेश क्रमांक भी लिखे हुए थे. जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह वास्तव में असली आदेश हो.
यह भी पढ़ें. कृष्णा हार्ट हॉस्पीटल में फायरिंग मामला, वारदात में शामिल नेमा खान सहित गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार
हालांकि, लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के संबंध में राजस्थान एसओजी की जांच जारी है और जब तक एसओजी की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक परीक्षा को रद्द करने के संबंध में कोई भी निर्णय आरपीएससी की तरफ से नहीं लिया जाएगा. फर्जी आदेश वायरल करने के संबंध में आरपीएससी की तरफ से एसओजी के आला अधिकारियों को शिकायत की गई है और सोशल मीडिया पर यह फर्जी आदेश किन लोगों की ओर से जारी किया गया है. अब इसकी जांच भी राजस्थान एसओजी करेगी.
एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले 1 लाख रुपए
राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए. इस संबंध में पटेल नगर निवासी भगवान सहाय तमोलिया ने शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शुक्रवार को रुपए निकालने के लिए एटीएम बूथ पर गए और एटीएम से रुपयों का ट्रांजैक्शन नहीं हुआ. इस पर वहां खड़े एक युवक ने मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड लेकर खुद भी मशीन से रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन रुपए नहीं निकले और उसके बाद वह युवक एटीएम कार्ड भगवान सहाय को लौटा कर वहां से चला गया.
इसके बाद भगवान सहाय भी घर लौट आए और शनिवार को उनके मोबाइल पर खाते से 1 लाख रुपए निकालने का मैसेज आया. इस पर जब उन्होंने अपने पर्स में रखे एटीएम कार्ड की जांच की तो वह किसी और का निकला. बदमाश ने एटीएम बूथ पर ही एटीएम कार्ड बदल दिया और पीड़ित का एटीएम कार्ड अपने पास रख उन्हें किसी अन्य व्यक्ति का एटीएम कार्ड थमा दिया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.