ETV Bharat / city

हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत पर प्रशासन अलर्ट, दिल्ली से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रही SOG और पुलिस - Jaipur news

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत के बाद अब पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. गुरुवार की रात SOG और शाहपुरा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जयपुर तिराहे पर नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस ने दिल्ली से आनेवाले वाहनों की जांच की.

राजस्थान न्यूज, SOG action in Jaipur
दिल्ली से आनेवाले वाहनों की SOG ने की जांच
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:39 AM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता महेश जोशी के हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत के बाद पुलिस महकमा अलर्ट है. गुरुवार की रात एसओजी और शाहपुरा पुलिस ने NH पर नाकाबंदी कर दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की. SOG को इनपुट मिली थी कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए दिल्ली से वाहनों में रकम लाई जा सकती है.

SOG ने दिल्ली से आनेवाले वाहनों की जांच की

राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता महेश जोशी द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत के बाद पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट हो गया है. शुक्रवार को रात एसओजी और शाहपुरा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की और दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की.

यह भी पढ़ें. केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, कहा- सीएम बताएं किन लोगों को ऑफर मिले, जिससे एजेंसियों की जांच आसान हो

जानकारी के अनुसार एसओजी को हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कुछ इनपुट मिले थे कि दिल्ली की ओर से वाहनों में रकम लाई जा सकती है. इस पर एसओजी की टीम शाहपुरा पहुंची और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जयपुर तिराहे पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान टीम ने दिल्ली की ओर से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की.

यह भी पढ़ें. हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने से पहले बसपा विधायकों पर बोलें गहलोत: राजेंद्र राठौड़

बता दें कि 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी इसको लेकर काफी चौकस है. सूबे की सरकार और पार्टी पदाधिकारी चुनावों को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहते. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने के बाद शिकायत भी दी है. महेश जोशी ने 10 जून को ACB को पत्र लिखकर हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत की थी.

यह भी पढ़ें. राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों की जीत को लेकर सचिन पायलट ने दिया ये बड़ा बयान.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ACB को लिखे शिकायत पत्र में कर्नाटक, मध्यप्रदेश और गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में भी निर्दलीय विधायकों की खरीद-फरोख्त की संभावना जताई थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.

राजस्थान न्यूज, SOG action in Jaipur
हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत पर पुलिस अलर्ट

इसको लेकर जोशी ने एसीबी से कठोर कार्रवाई की मांग की थी. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में ठहराया हुआ है. पुलिस महकमा भी काफी अलर्ट मोड पर है. पुलिसकर्मी होटल के आस-पास सादा वर्दी में तैनात किए गए हैं और हर आने-जाने वाले नजर बनाए हुए हैं.

जयपुर. राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता महेश जोशी के हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत के बाद पुलिस महकमा अलर्ट है. गुरुवार की रात एसओजी और शाहपुरा पुलिस ने NH पर नाकाबंदी कर दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की. SOG को इनपुट मिली थी कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए दिल्ली से वाहनों में रकम लाई जा सकती है.

SOG ने दिल्ली से आनेवाले वाहनों की जांच की

राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता महेश जोशी द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत के बाद पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट हो गया है. शुक्रवार को रात एसओजी और शाहपुरा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की और दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की.

यह भी पढ़ें. केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, कहा- सीएम बताएं किन लोगों को ऑफर मिले, जिससे एजेंसियों की जांच आसान हो

जानकारी के अनुसार एसओजी को हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कुछ इनपुट मिले थे कि दिल्ली की ओर से वाहनों में रकम लाई जा सकती है. इस पर एसओजी की टीम शाहपुरा पहुंची और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जयपुर तिराहे पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान टीम ने दिल्ली की ओर से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की.

यह भी पढ़ें. हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने से पहले बसपा विधायकों पर बोलें गहलोत: राजेंद्र राठौड़

बता दें कि 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी इसको लेकर काफी चौकस है. सूबे की सरकार और पार्टी पदाधिकारी चुनावों को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहते. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने के बाद शिकायत भी दी है. महेश जोशी ने 10 जून को ACB को पत्र लिखकर हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत की थी.

यह भी पढ़ें. राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों की जीत को लेकर सचिन पायलट ने दिया ये बड़ा बयान.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ACB को लिखे शिकायत पत्र में कर्नाटक, मध्यप्रदेश और गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में भी निर्दलीय विधायकों की खरीद-फरोख्त की संभावना जताई थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.

राजस्थान न्यूज, SOG action in Jaipur
हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत पर पुलिस अलर्ट

इसको लेकर जोशी ने एसीबी से कठोर कार्रवाई की मांग की थी. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में ठहराया हुआ है. पुलिस महकमा भी काफी अलर्ट मोड पर है. पुलिसकर्मी होटल के आस-पास सादा वर्दी में तैनात किए गए हैं और हर आने-जाने वाले नजर बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.