जयपुर. इस संबंध में मुहाना निवासी 25 वर्षीय दीपक चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवादी मनी ट्रांसफर करने का काम किया करता है. जिसके पास 20 अगस्त को दिनेश खत्री नामक व्यक्ति का फोन आया. दिनेश ने कुछ दिनों पहले परिवादी की दुकान से मनी ट्रांसफर करवाया था, जिसने परिवादी को इमरजेंसी होने का बहाना कर 25 हजार रुपए पेटीएम करने को कहा. जिस पर परिवादी ने दिनेश के पेटीएम अकाउंट में उक्त राशि ट्रांसफर कर दी. दिनेश ने अगले दिन राशि लौटाने का झांसा देकर परिवादी को एक लिंक भेजा और जैसे ही उस लिंक पर परिवादी ने क्लिक किया वैसे ही उसका मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया.
फोटो एडिट कर किया ब्लैकमेल: इसके बाद दिनेश ने परिवादी को ब्लैकमेल कर सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी फोटो लेकर उसे एडिट कर अश्लील फोटो में बदल दिया और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. इस प्रकार से दिनेश ने 27 अगस्त तक परिवादी से अलग-अलग टुकड़ों में कुल 8.50 लाख रुपए की राशि ठग ली. जिसके चलते परिवादी अवसाद में आ गया और शनिवार रात उसने आत्महत्या करने की सोची.
पढ़ें-पुलिस लाइन वायरलेस क्वार्टर में महिला से दुष्कर्म
परिवार वालों को बताया सबकुछ: परिवादी को गुमसुम देख जब उसके परिवार के सदस्यों ने उससे बात की तब परिवादी ने उन्हें आपबीती बताई. इसके बाद शनिवार देर रात परिवार के सदस्य परिवादी को लेकर मोहन थाने पहुंचे और दिनेश खत्री नामक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि दिनेश नामक व्यक्ति ने मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में भी इसी प्रकार से एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की राशि हड़पी है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.