जयपुर. राजस्थान के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और स्वयंसेवी संस्था अपना घर के बीच मंगलवार एक एमओयू साइन हुआ है. इस एमओयू के अनुसार अपना घर संस्थान राजकीय वृद्ध आश्रम जामडोली का संचालन करेगी.
इसका संचालन करने के लिए विभाग की ओर से प्रति व्यक्ति इस संस्था को 1750 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से दिए जाएंगे. जो इनके रहने खाने और कपड़ों के लिए अनुदान होगा. हालांकि जगह सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ही होगी, जिसमें संचालन अपना घर संस्था करेगी.
यह भी पढ़ें- धौलपुर : अज्ञात कारणों के चलती ट्रक में लगी आग, खलासी और चालक ने कूदकर बचाई जान
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि अभी शुरूआत में 25 वृद्धों को अपना घर संस्था इस वृद्ध आश्रम में रखेगी. जिसकी संख्या बाद में समय के साथ बढ़ा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अपना घर संस्था का चयन अभिरुचि की अभिव्यक्ति के प्रकाशन के जरिए जिला कलेक्टर जयपुर को जो प्रस्ताव मिले थे, उनमें से ही किया गया है.