ETV Bharat / city

खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में छुपा कर लाया सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने इस सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तस्करी का सोना पकड़ा है. यह सोना खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में छुपा कर अवैध रुप से लाया गया था. जानें क्या है पूरा मामला...

gold smuggling, Jaipur news
जयपुर एयरपोर्ट
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 7:05 PM IST

जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने आज फिर से सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने तस्करी का सोना पकड़ा है. विदेश से आए यात्री से करीब 300 ग्राम तस्करी का गोल्ड बरामद हुआ है. यात्री की हरकत संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग ने तलाशी ली तो खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में सोना छुपा हुआ था.

यह भी पढ़ें - DGGI का बड़ा एक्शन: मिराज समूह पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप...मिले दस्तावेज

कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में सहायक आयुक्त बीबी अटल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पकड़ा गया यात्री शारजहां से एअर अरेबिया (Air Arabia) की फ्लाइट से बच्चों के खिलौने के पहिए की रॉड और जूसर की रॉड में सोना छुपा कर लाया था. यात्री के कब्जे से 289 ग्राम सोना बरामद किया गया है सोने की कीमत करीब 14.21 लाख रुपये बताई जा रही है.

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना

खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में सोना

आरोपी यात्री शाहजहां से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. इस दौरान यात्री को रोककर चेकिंग की गई. संदिग्ध लगने पर एक्सरे डिटेक्ट से सामान की जांच की गई तो शक हुआ. इसके बाद जब यात्री के सामान को चेक किया गया तो उसके पास से बच्चों का खिलौना और हैंड जूसर मिले. जिसे खोल कर चेक करने पर खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में सोना बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें - आय से अधिक संपत्ति का मामला, XEN के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई जारी

मंगलवार को भी पकड़ा था सोना

बता दें कि 289 ग्राम सोने को 3 रॉड में पेस्ट बनाकर छुपाया गया था. यात्री टिकट के लालच में सोने की तस्करी कर रहा था. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है. जिससे यात्री किसके लिए सोने की तस्करी कर रहा था और कहां पर सोना पहुंचाने वाला था. इसका पता चल सके फिलहाल कस्टम विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि मंगलवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसमें करीब 1133 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा गया था. यात्री अंडरवियर में पेस्ट के रूप में सोना छुपा कर लाया था. इसी तरह जयपुर एयरपोर्ट पर आए दिन सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.

जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने आज फिर से सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने तस्करी का सोना पकड़ा है. विदेश से आए यात्री से करीब 300 ग्राम तस्करी का गोल्ड बरामद हुआ है. यात्री की हरकत संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग ने तलाशी ली तो खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में सोना छुपा हुआ था.

यह भी पढ़ें - DGGI का बड़ा एक्शन: मिराज समूह पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप...मिले दस्तावेज

कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में सहायक आयुक्त बीबी अटल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पकड़ा गया यात्री शारजहां से एअर अरेबिया (Air Arabia) की फ्लाइट से बच्चों के खिलौने के पहिए की रॉड और जूसर की रॉड में सोना छुपा कर लाया था. यात्री के कब्जे से 289 ग्राम सोना बरामद किया गया है सोने की कीमत करीब 14.21 लाख रुपये बताई जा रही है.

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना

खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में सोना

आरोपी यात्री शाहजहां से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. इस दौरान यात्री को रोककर चेकिंग की गई. संदिग्ध लगने पर एक्सरे डिटेक्ट से सामान की जांच की गई तो शक हुआ. इसके बाद जब यात्री के सामान को चेक किया गया तो उसके पास से बच्चों का खिलौना और हैंड जूसर मिले. जिसे खोल कर चेक करने पर खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में सोना बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें - आय से अधिक संपत्ति का मामला, XEN के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई जारी

मंगलवार को भी पकड़ा था सोना

बता दें कि 289 ग्राम सोने को 3 रॉड में पेस्ट बनाकर छुपाया गया था. यात्री टिकट के लालच में सोने की तस्करी कर रहा था. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है. जिससे यात्री किसके लिए सोने की तस्करी कर रहा था और कहां पर सोना पहुंचाने वाला था. इसका पता चल सके फिलहाल कस्टम विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि मंगलवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसमें करीब 1133 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा गया था. यात्री अंडरवियर में पेस्ट के रूप में सोना छुपा कर लाया था. इसी तरह जयपुर एयरपोर्ट पर आए दिन सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.