जयपुर. पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए आधा किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि डीसीएम स्थित शांति मैरिज गार्डन के पास एक तस्कर घूम रहा है. जिसके पास अवैध मादक पदार्थ हो सकते हैं.
सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर मोजमाबाद निवासी हंसराज चौधरी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से आधा किलो गांजा बरामद किया. आरोपी गांजा कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई करना था, इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- कमलेश प्रजापत एनकाउंटर: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की कहानी पर खड़े किये कई सवाल
मेट्रो स्टेशन कि नीचे अवैध रूप से शराब बेचता युवक गिरफ्तार
राजधानी की विधायक पुरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेट्रो स्टेशन के नीचे अवैध रूप से शराब बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि मेट्रो स्टेशन के नीचे परिवहन मार्ग पर एक व्यक्ति चोरी छुपे शराब बेच रहा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धनराज सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 58 पव्वे देसी शराब के जब्त किए. आरोपी को जन अनुशासन पखवाड़े की अवहेलना करने पर महामारी अधिनियम एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.