जयपुर: जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अधीन बन रहे सुपर स्पेशलिटी सेंटर की सेवाएं मरीजों को नहीं मिल पा रहीं. इसका कारण केंद्र और राज्य के बीच की खींचतान को माना जा रहा है. दरअसल सुपर स्पेशलिटी सेंटर (Super Speciality Centre) के इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) से जुड़ा काम पूरा हो चुका है लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि केंद्र की ओर से मशीनें अभी तक नहीं भेजी गई जिसके चलते इस सुपर स्पेशलिटी सेंटर को शुरू नहीं किया जा सका है.
जयपुर : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, SMS अस्पताल में अटके हजारों क्लेम
'हम तैयार, सेन्टर का इंतजार'
जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (Sawai Man Singh Hospital) के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विनय मल्होत्रा को इस सुपर स्पेशलिटी सेंटर (Super Speciality Centre) का अधीक्षक बनाया गया है. डॉक्टर मल्होत्रा का कहना है कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर का निर्माण केंद्र की ओर से किया जा रहा है और इसकी मॉनिटरिंग दिल्ली (Monitoring Of SMS Hospital From Delhi) से की जा रही है.
डॉक्टर मल्होत्रा का कहना है कि हमारी ओर से सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है लेकिन अभी भी केंद्र की ओर से इलाज के लिए जरूरी मशीनें नहीं भेजी गईं. इस वजह से सुपरस्पेशल्टी सेंटर (Super Speciality Centre Of SMS Hospital) को अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है.
किस तरह की मिलेगी सुविधाएं
s.m.s. मेडिकल कॉलेज के अधीन बन रहे इस सुपर स्पेशलिटी सेंटर में एक ही छत के नीचे यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी से संबंधित बीमारियों का इलाज हो सकेगा. इस प्रोजेक्ट में तकरीबन 200 करोड रुपए की लागत आई है. सुपर स्पेशलिटी सेंटर में ओपीडी (OPD) से लेकर किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant In SMS Hospital) तक की सुविधाएं मरीजों को मिल सकेगी. इसके अलावा एक ही छत के नीचे जांच ऑपरेशन जैसी सुविधाएं भी मरीजों के लिए शुरू की जाएंगी.