ETV Bharat / city

सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री

राजस्थान का सबसे बड़ा सवाई मानसिंह हॉस्पिटल 1 जून से नॉन कोविड हो जाएगा. कोविड-19 मरीजों का इलाज अब आरयूएचएस में किया जाएगा. चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सोमवार से एसएमएस कोविड फ्री हो जाएगा और पहले की तरह चिकित्सा सुविधाएं जारी कर दी जाएगी.

जयपुर न्यूज, jaipur news, jaipur corona update, जयपुर कोरोना अपडेट
सोमवार से SMS अस्पताल होगा COVID FREE- चिकित्सा मंत्री
author img

By

Published : May 31, 2020, 9:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान का सबसे बड़ा सवाई मानसिंह हॉस्पिटल 1 जून से नॉन कोविड हो जाएगा. कोविड-19 मरीजों का इलाज अब आरयूएचएस में किया जाएगा. चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सोमवार से एसएमएस कोविड फ्री हो जाएगा और पहले की तरह चिकित्सा सुविधाएं जारी कर दी जाएगी.

सोमवार से SMS अस्पताल होगा COVID FREE- चिकित्सा मंत्री

बता दें, कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि, शुरुआती दौर में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए एसएमएस अस्पताल में कोविड से संक्रमितो के लिए ओपीडी, आईपीडी और इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाएं शुरू की गई थी. अब 1 जून से यहां दी जाने वाली सभी सेवाएं राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय प्रतापनगर में स्थानांतरित की जा रही है. विशेषज्ञ और समस्त स्टाफ वहां आकर संक्रमितों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे.

पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चरक भवन में चलने वाले कोरोना ओपीडी को भी आगामी दिनों में फार्मेसी कॉलेज में स्थानान्तरित किया जाएगा. तब तक यहां खांसी-जुकाम और बुखार से जुड़े मरीजों का उपचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फार्मेसी कॉलेज में स्थानांतरण के बाद यहां पर पूर्व की भांति चिकित्सा सुविधाएं जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में कोविड से जुड़े मरीजों और संक्रमितों का इलाज किया जा सकेगा. वहीं चांदपोल के जनाना अस्पताल में अन्य सामान्य बीमारियों का उपचार उपलब्ध रहेगा.

जयपुर. राजस्थान का सबसे बड़ा सवाई मानसिंह हॉस्पिटल 1 जून से नॉन कोविड हो जाएगा. कोविड-19 मरीजों का इलाज अब आरयूएचएस में किया जाएगा. चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सोमवार से एसएमएस कोविड फ्री हो जाएगा और पहले की तरह चिकित्सा सुविधाएं जारी कर दी जाएगी.

सोमवार से SMS अस्पताल होगा COVID FREE- चिकित्सा मंत्री

बता दें, कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि, शुरुआती दौर में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए एसएमएस अस्पताल में कोविड से संक्रमितो के लिए ओपीडी, आईपीडी और इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाएं शुरू की गई थी. अब 1 जून से यहां दी जाने वाली सभी सेवाएं राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय प्रतापनगर में स्थानांतरित की जा रही है. विशेषज्ञ और समस्त स्टाफ वहां आकर संक्रमितों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे.

पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चरक भवन में चलने वाले कोरोना ओपीडी को भी आगामी दिनों में फार्मेसी कॉलेज में स्थानान्तरित किया जाएगा. तब तक यहां खांसी-जुकाम और बुखार से जुड़े मरीजों का उपचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फार्मेसी कॉलेज में स्थानांतरण के बाद यहां पर पूर्व की भांति चिकित्सा सुविधाएं जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में कोविड से जुड़े मरीजों और संक्रमितों का इलाज किया जा सकेगा. वहीं चांदपोल के जनाना अस्पताल में अन्य सामान्य बीमारियों का उपचार उपलब्ध रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.