जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद जयपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी भर गया. वहीं, सवाई मानसिंह अस्पताल के वार्डों में भी बारिश के कारण पानी भर गया, जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दरअसल, राजधानी जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 4 बजे से ही बारिश का दौर शुरू हो गया और करीब 1 बजे तक जयपुर शहर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई. ऐसे में जयपुर के कई क्षेत्र पानी में डूब गए. वहीं, राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भी बारिश के चलते पानी भर गया. अस्पताल के अलग-अलग वार्ड और ओटी में पानी भर जाने के चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी भरने के बाद अस्पताल प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरीजों को अन्य वार्डों के अंदर शिफ्ट किया गया.
पढ़ें- जयपुर में 'जल प्रहार'...राजधानी के कई इलाकों में तबाही का मंजर
वहीं, बारिश का पानी चिकित्सकों के चेंबर तक भी पहुंच गया. अस्पताल के कुछ स्थानों से फॉल सीलिंग गिरने की छोटी मोटी घटनाएं भी सामने आईं. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. अस्पताल की बेसमेंट पार्किंग में भी पानी भर गया. पानी भरने की घटना के बाद आज अस्पताल में होने वाले कुछ ऑपरेशंस भी टाल दिए गए. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में भी बारिश का पानी भरने की घटनाएं सामने आई हैं.