जयपुर. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल देश के सबसे बेहतरीन अस्पतालों में गिना जाता है. आज अस्पताल में हर तरह का इलाज हो रहा है.
डॉक्टर भंडारी का दावा है कि अस्पताल में हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. बड़े से बड़ा ऑपरेशन भी अस्पताल में किया जा रहा है. यहां तक कि किडनी, लिवर और हार्ट ट्रांसप्लांट भी अस्पताल में शुरू किया जा चुका है. इसके अलावा बोन मैरो ट्रांसप्लांट भी अस्पताल में कई बार हो चुका है.
मल्टी ऑर्गन फैलियर का इलाज
जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना से ठीक होने के बाद मरीज में मल्टी ऑर्गन फेल्योर के मामले सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में एक अलग से मल्टी ऑर्गन फैलियर आईसीयू वार्ड और ऑपरेशन थिएटर तैयार किया गया है. जहां कोरोना के बाद मल्टी ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीजों का इलाज किया जाता है.
पढ़ें- राजस्थान में RECORD बना रहा CORONA...ऑक्सीजन की मांग बढ़ी, सरकार ने जारी किए निर्देश
हार्ट ट्रांसप्लांट
सवाई मानसिंह अस्पताल में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी आर्कोलॉजी, यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी और कार्डियोलॉजी से जुड़े इलाज की सुविधा उपलब्ध है. गंभीर रोगों से पीड़ित मरीज यहां इलाज करवाने पहुंचते हैं. बीते एक साल में अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. अस्पताल प्रशासन का दावा है कि उत्तर भारत के सरकारी क्षेत्र का सवाई मानसिंह अस्पताल पहला अस्पताल है जहां हार्ट ट्रांसप्लांट भी किया जा रहा है. अब तक तीन हार्ट ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं.
1 लाख से अधिक सर्जरी
सवाई मानसिंह अस्पताल में 1 साल में छोटी बड़ी करीब एक लाख से अधिक सर्जरी की जा रही हैं. अब तक अस्पताल में 2000 से अधिक हार्ट सर्जरी भी की जा चुकी हैं. इसके अलावा ऑर्थोपेडिक से जुड़े इलाज के लिए एक अलग से ट्रॉमा सेंटर भी अस्पताल में तैयार किया गया है. न्यूरो सर्जरी से जुड़ा इलाज बांगड़ भवन में किया जाता है. इसी तरह अस्पताल में करीब सभी डिपार्टमेंट के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं.