जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक कर रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए SMS के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी द्वारा इलाज कर मरीजों को ठीक किया जा रहा है. अस्पताल ने तीन दवाओं के मिश्रण (Combination) से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक किया था, जिसके बाद इसकी जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भी मांगी थी.
इन दवाओं की जानकारी आईसीएमआर से विश्व के अलग-अलग देशों ने भी ली थी. डॉक्टर भंडारी ने कहा कि प्लाजमा थेरेपी की अनुमति मेडिकल कॉलेज को देरी से दी गई. नहीं तो एसएमएस अस्पताल देश का पहला ऐसा अस्पताल बन जाता. जहां अभी तक सबसे अधिक मरीज प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुए होते. उन्होंने बताया कि फिलहाल अस्पताल में हर दिन मरीजों को प्लाजमा थेरेपी से इलाज दिया जा रहा है और अभी तक करीब 22 मरीजों को प्लाजमा थेरेपी से इलाज उपलब्ध करवाकर अस्पताल ने स्वस्थ कर दिया है. जो सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
यह भी पढ़ेंः कोटा: न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग हुई कोरोना फ्री, अब OPD शुरू होने का इंतजार
भंडारी ने यह भी दावा किया है कि आगामी कुछ दिनों के अंदर सवाई मानसिंह अस्पताल देश का पहला ऐसा अस्पताल बन जाएगा. जहां सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज प्लाज्मा थेरेपी द्वारा स्वस्थ किए जाएंगे. दरअसल, आईसीएमआर से अनुमति मिलने के बाद 6 मई को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में प्लाजमा थेरेपी का सफल ट्रायल किया गया था.
97 प्रतिशत मरीज बिना वेंटिलेटर ही हुए ठीक
डॉ. सुधीर भंडारी ने यह भी जानकारी दी कि सवाई मानसिंह अस्पताल में अब तक 500 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया गया है. मौत के आंकड़ों को छोड़ दे तो 97 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्हें बिना वेंटिलेटर ही पॉजिटिव से निगेटिव किया गया. सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा सिटी स्कैन चेस्ट, सिटी पल्मोनरी एंजियोग्राफी और अल्ट्रासाउंड इकोकार्डियोग्राफी जैसी सुविधाएं यहां मरीजों को दी गई. वहीं फेफड़ों में निमोनिया और ब्लड में क्लॉट का पता लगाकर मरीजों को गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाया गया.