जयपुर. कोरोना वायरस संकट काल में सभी लोग अपनी-अपनी तरफ से मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में मशहूर और मारू गायक जयपुर निवासी भानु प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने में लगे चिकित्सक, प्रशासन, पुलिस और सफाई कर्मचारियों के साथ दानदाताओं की ओर से की जा रही सेवाओं और मदद भाव को अपने सुरों में पिरोया है.
इसके साथ ही गायक भानु प्रताप सिंह ने सुर और लय के जरिए कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा किया है, जो कोरोना की इस जंग में अपने समर्पण भाव से डटे हुए है. ऐसे में कोई आर्थिक मदद कर जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है तो कोई मास्क बांटकर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहा है.
पढ़ें- विश्व धरोहर दिवस पर बनाया आमेर महल और अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का फेसबुक और टि्वटर अकाउंट
वहीं, कुछ ऐसे भी लोग है जो अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स का जिम्मा संभाले हुए है. उनमें से एक चिकित्सक और पुलिसकर्मी भी है, जो दिन-रात 24 घण्टे मुस्तैद हैं. जिनका हौसला देख ऐसा लगता है कि जैसे भारत जल्द ही कोरोना की जंग में विजय प्राप्त करेगा.
गायक भानु प्रताप सिंह ने कोरोना वॉरियर्स के लिए गाया ये गाना...
खुद को अर्पण किया, खाया ना पिया...
कोरोना के आगे खुद को झुकने ना दिया,
ऐसा जज्बा दिया, जोश भर दिया...
आपके के आगे तो हमने कुछ ना किया,
ना मुमकिन को भी मिलके मुमकिन किया,
शुक्रिया...शुक्रिया...शुक्रिया... आपका शुक्रिया,
शुक्रिया...शुक्रिया...शुक्रिया...दिल से शुक्रिया